Canara Bank SO Exam Admit Card: केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
Canara Bank Specialist Officer Admit Card 2021: केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 14 फरवरी 2021 को होगी केनरा बैंक एसओ स्केल 1, 2 और 3 भर्ती परीक्षा.
Canara Bank Specialist Officer Recruitment Exam Admit Card: केनरा बैंक की ओर से विभिन्न संवर्गों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल 1 और 2 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत स्केल II और स्केल III के स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड 4 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो कि 14 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल I, II और III भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड 14 फरवरी तक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कैंडिडेट्स रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण का उपयोग करके अपना एडमिट कार्डनीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा.
केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमें उचित बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि डालें. उसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा भी भरकर लॉग इन करें.
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी कैनरा बैंक SO 2021 परीक्षा
कैनरा बैंक SO 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त आईडी भी साथ लानी होगी. कैनरा बैंक SO 2021 देश के प्रमुख शहरों अहमदाबाद, बरेली, बड़ौदा, भोपाल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून, एर्नाकुलम, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर और विशाखापट्टनम में आयोजित की जाएगी.
केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम 2021: परीक्षा पैटर्न
केनरा बैंक एसओ 2021 परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके लिए 2 घंटे का समय तय किया गया है. गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंकन के 0.25 अंक होंगे. इस परीक्षा में स्पेशलिस्ट क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल नॉलेज, इंग्लिश और बैंकिंग क्षेत्र हुए विकास संबंधी प्रश्न आयेंगें. यह भर्ती केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 220 पदों पर भर्ती के लिए की जा रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI