NEET and JEE Main should be postponed 2020: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं और सीबीएसई CTET की परीक्षा पर फैसला आने के बाद NEET और JEE Main के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स भी बड़े असमंजस की स्थिति में हैं. देश की इन दो बड़ी परीक्षाओं के बारे में फैसले के इंतजार में स्टूडेंट्स और उनेक पैरेंट्स के एक-एक दिन बहुत भारी पड़ रहे हैं. सबकी निगाहें सीबीएसई, NTA और HRD मंत्रालय की ओर लगी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेईई मेन्स और एनईईट के कैंडिडेट्स जुलाई में होने वाली इन दोनों परीक्षाओं को पोस्टपोंड कर नई तारीख जारी करने की मांग कर रहें.


JEE Main 2020 की परीक्षा 18 - 23 जुलाई के बीच होनी है, जबकि NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी है. जैसे- जैसे इन परीक्षाओं की तारीखें नजदीक आ रही हैं. स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है.


सीबीएसई ने इसी सप्ताह कक्षा 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को, जो कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली थी, रद्द कर दिया है. इसके बाद से स्टूडेंट्स के बीच JEE Main और NEET 2020 परीक्षाओं के स्थगित होने की आशंकाएं बढ़ने लगी हैं.




नीट 2020 और JEE Main के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स इन परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए अपनी आवाज को उठाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहें हैं. हालाँकि इन सबके बावजूद सरकार या सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है.


आपको बतादें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस 2020 (जेईई-मेंस) को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए करवाया जाता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में एडमिशन लिया जाता है.


जिस तरह से देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसके चलते स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की जा रहीं हैं. उसे देखते हुए सहज ही उम्मीद की जा सकती है कि जेईई मेंस और नीट की परीक्षा भी टाल दी जाये.


ये भी पढ़ें:

 UP Board: 10वीं-12वीं स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए, जानें क्या है लास्ट डेट, फीस और सभी डिटेल्स  

कपिल सिब्बल बोले- आधा साल बर्बाद हो चुका, अगले साल भी न हो 10वीं की परीक्षाएं

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI