(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अब तक 39' घायल कमांडो को बचा चुकी हैं कैप्टन रीना वर्गीज, जानें इस ड्यूटी के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी?
कैप्टन रीना वर्गीज ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्हें अपने साहस और घायल कमांडो को बचाव के लिए जाना जाता है.
कैप्टन रीना वर्गीज ने 2009 में एक नए पायलट के रूप में शुरुआत की थी, जब नक्सलियों ने एक हेलीकॉप्टर को गिरा दिया था. जिसमें वरिष्ठ पुलिस और मतदान अधिकारियों को ले जाया जा रहा था. आज 15 साल बाद रीना ने अपनी साहसिकता का परिचय देते हुए, घायल कमांडो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हाल ही में एक आठ घंटे के ऑपरेशन के दौरान रीना और उनकी टीम ने एक घायल C-60 कमांडो को बचाने के लिए नक्सली क्षेत्र में 100 किमी दूर जाकर अपने हेलीकॉप्टर को उड़ाया. उन्होंने बिना किसी चिंता के हेलीकॉप्टर से कूदकर अपने साथी कमांडो की मदद की. C-60 कमांडो कुंडो अत्राम जो इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि अब तक उनतालीस (39) नक्सलियों को मैंने मार गिराया है. उनकी बहादुरी की कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि वह फिर से लड़ाई के लिए तैयार हैं.
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
रिपोर्ट्स के अनुसार अपने अनुभव से रीना वर्गीज ने चुनौती का सामना किया. उन्होंने घायल कमांडो को 30 मिनट के अंदर गढ़चिरौली ले जाया गया. इसके बाद उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्गीज ने पायलट बनने की ट्रेनिंग से पहले एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की है.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
ये है आवश्यक कोर्स
कैप्टन रीना वर्गीज जैसी बहादुर पायलट बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण और योग्यता की आवश्यकता होती है. हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए आपको 10+2 विज्ञान (भौतिकी और गणित) में अच्छे अंक के साथ होना चाहिए. 12वीं के बाद एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में डिग्री लेनी होगी. इसके बाद आपको पायलट लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत है.
आप फ्लाइट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चुनें किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लें. प्राइवेट पायलट लाइसेंस और प्रशिक्षण प्राप्त करें. इसके बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए ट्रेनिंग कर सकते हैं. लगभग 200-250 घंटे की उड़ान का अनुभव आवश्यक होता है. इसमें सिम्युलेटर और वास्तविक उड़ान शामिल होती हैं. उड़ान के दौरान विभिन्न स्थितियों का सामना करने के लिए इन विषयों का ज्ञान होना चाहिए. पायलट के लिए स्वास्थ्य परीक्षण उत्तीर्ण करना आवश्यक है, जिसमें दृष्टि, श्रवण और सामान्य स्वास्थ्य की जांच होती है.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI