How To Make Career As A Landscape Architect: बड़ी-बड़ी पब्लिक प्लेसेस कौन डिजाइन करता है, कौन तय करता है कि कहां क्या बनेगा और इस जगह को कैसे इस्तेमाल किया जाए ताकि इससे अधिकतम फायदा भी उठाया जा सके और इसका भरपूर इस्तेमाल भी हो सके. लैंडस्केप आर्किटेक्ट करते हैं ये काम. ये फैन्सी पार्क से लेकर, सोसाइटी के प्लेग्राउंड तक सब कुछ डिजाइन करते हैं. कहां रहने की जगह होनी चाहिए, कहां पेड़ लगने चाहिए, कहां डिवाइडर बनना चाहिए और कहां वॉकिंग एरिया होना चाहिए, ये सब कुछ डिजाइन करने का काम लैंडस्केप आर्किटेक्ट का होता है. जानते है इस फील्ड में कैसे बना सकते हैं करियर.
लेनी होती हैं ये डिग्री
अगर आपको लैंडस्केप आर्किटेक्ट के रूप में करियर बनाना है तो बी.आर्क, बी.प्लान जैसे डिग्री बारहवीं के बाद ले सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से पास किया हो. बारहवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए.
एंट्रेस एग्जाम पास करना है जरूरी
इस कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) पास करना होता है. इसमें कम से कम 40 परसरेंट अंक लाने वाले आर्किटेक्चर से संबंधित प्रोग्राम में डमिशन ले सकते हैं. कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज जेईई मेन एग्जाम, बिटसेट एग्जाम, सीईईडी एग्जाम वगैरह के बेसिस पर भी एडमिशन लेते हैं और कई खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं.
कर सकते हैं ये कोर्स
इसके लिए बैचलर ऑफ आर्क, बीटेक, लैंडस्केप आर्किटेक्टचर, आकिटेक्चर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट एंड रीजनल प्लानिंग जैसे बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. आप चाहें तो बैचलर्स के बाद इन्हीं फील्ड में मास्टर्स कोर्स भी कर सकते हैं. मास्टर्स के बाद अच्छी नौकरी मिलती है.
इन इंस्टीट्यूट्स से कर सकते हैं कोर्स
इम्पैक्ट स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, बैंगलोर, इंद्रा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, पुणे, आईआईटी रुड़की, एनआईटी कालीकट, एनआईटी राउरकेला, जेएमआई, एएमयू वगैरह से कोर्स कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर साल के 4 से 5 लाख रुपये तक की कमाई ये कोर्स करने के बाद होती है जो बाद में साल के 10 लाख तक आराम से पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.7 लाख पद के लिए शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI