Career in Technology Field: आज टेक वर्ल्ड का जमाना है. इस फील्ड में युवाओं के लिए बेहतर करियर के मौके भी हैं. अगर आपको करियर और पैसा दोनों ही चाहिए तो आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस फील्ड से जुड़े ऐसे कोर्स जिनमें बेहतर जॉब हो सकती हैं.


साइबर सिक्योरिटी
टेक्नोलॉजी के जमाने में सुविधा के साथ खतरे भी बढ़े हैं. किसी भी कंप्यूटर को हैक करके उसकी जानकारी तक पहुंचने के मामले देखे जा रहे हैं. ऐसे में देश पर भी खतरा मंडराने लगता है. इसलिए सरकार और ऑर्गनाइजेशन साइबर सिक्योरिटी का सहारा लेते हैं. इस फील्ड में लोगों की डिमांड ज्यादा है. इसके लिए कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक काफी सही रहती है. करियर बनाने के लिए फॉरेंसिक में स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है. आप इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, पॉलिसी एनालिस्ट आदि के पदों पर काम कर सकते हैं.


ऑफिशियल इंटेलिजेंस
कंप्यूटर साइंस का एक खास एरिया है ऑफिशियल इंटेलिजेंस. इस कोर्स में ऐसी मशीनें तैयार करना बताया जाता है जो इंसान की तरह काम करती हैं. ये मशीन प्लानिंग, स्पीच रिकॉग्निशन, लर्निंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे काम करती हैं इसके लिए आपको मैथमेटिक्स साइकोलॉजी, फिजिक्स बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ने होंगे और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सीखना इसके लिए फायदेमंद रहेगा.


क्लाउड कंप्यूटिंग
क्लाउड कंप्यूटिंग डिमांडिंग करियर ऑप्शन है. जिन छात्रों के पास कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की डिग्री है वे आसानी से फील्ड में जा सकते हैं. यहां पर आप सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, आईटी आर्किटेक्ट, टेक्निकल कंसलटेंट, क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि का जॉब कर सकते हैं.


नैनो टेक्नोलॉजी
अगर आपको सूक्ष्म यानि छोटी चीजों का अध्ययन करना अच्छा लगता है तो आप नैनो टेक्नोलॉजी के फील्ड में जा सकते हैं आज के समय में यह कच्छा कोर्स है. यह ऐसी अप्लाइड साइंस है. इसमें 100 नैनोमीटर से छोटे पार्टिकल पर आप रिसर्च कर सकते हैं. इसको करने के साथ ही आप स्पेस रिसर्च,  प्रोडक्ट डेवलपमेंट, जेनेटिक, हेल्थ इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, प्राइवेट रिसर्च इंस्टीट्यूट, फॉरेंसिक साइंस इन क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं कोरोना के बाद से इन क्षेत्रों में युवाओं की डिमांड तेजी से बढ़ी है और जॉब ऑफर्स भी काफी हैं.


डाटा साइंटिस्ट
आज के समय में डाटा साइंटिस्ट बनना करियर  का  एक अच्छा ऑप्शन है. हम इसमें किसी भी डाटा का विश्लेषण कर उसकी जानकारी निकाल सकते हैं टेक्नोलॉजी के युग में कंप्यूटर विज्ञान का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. डाटा साइंस सांख्यिकी गणित, सूचना सिद्धांत, सूचना प्रौद्योगिकी ऐसे कई क्षेत्र में जिनमें थ्योरी और टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है. डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास स्किल होना चाहिए. मैथ, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, अपीयर मैथ से डिग्री या डिप्लोमा के अलावा  आपको सांख्यिकी मॉडलिंग की जानकारी भी होनी चाहिए. साथ ही आपको पाइथन, जावा, रा, सास जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी आनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


​​High Court Jobs 2022: डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर निकली वैकेंसी, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI