Career After 12th: पेशेंस, रिसर्च और राइटिंग स्किल्स हैं तो ब्लॉगिंग में बनाएं करियर, ऐसे करें शुरुआत
Career As A Blogger: लिखने का खासकर क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करने का माद्दा है तो ब्लॉगिंग को करियर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं. इस फील्ड में सफल होने के लिए आपके ब्लॉग में ये खासियत होनी चाहिए.
How To Become A Blogger: ब्लॉगिंग हमारे देश में नई नहीं है. सालों से ब्लॉग बन रहे हैं इसके बावजूद आज भी रोज नये-नये ब्लॉग क्रिएट होते रहते हैं. गूगल ब्लॉगिंग एक आसान और सस्ता तरीका है जिसके माध्यम से रीडर्स तक पहुंचा जा सकता है. हालांकि ये आसान लगने वाला काम आसानी से पैसा कमाने का जरिया नहीं बनता. सालों की मेहनत और रीडर्स के बीच पैठ बैठाने के बाद ही सफलता पायी जा सकती है. इसलिए अगर अच्छा कंटेंट क्रिएट करने और धीरे-धीरे पाठकों के बीच अपनी साख जमाने का धैर्य आप में हो तो इस फील्ड में आ सकते हैं. इसे फुल टाइम काम की तरह करेंगे तो ही पैसा बना पाएंगे. हालांकि आप चाहें तो दूसरे कामों के साथ भी ब्लॉगिंग को हॉबी के तौर पर अपना सकते हैं.
कब से हुई शुरुआत
ब्लॉगिंग की शुरुआत 90 के दशक में हो गई थी पर इसे पॉपुलैरिट 2005 के आसपास मिली. साल 2010 आते-आते इंडिया में हजारों की संख्या में ब्लॉगर आ गए. गूगल एडसेंस से पैसा कमाने का जरिया बनते ही हर कोई उस विषय पर लिखने लगा जो रीडर्स पसंद करते हैं. यहीं आपको सावधानी बरतनी है. इस लालच में न पड़ें कि क्या पढ़ा जाता है बल्कि वो लिखें जिसमें आपको रुचि हो, ज्ञान हो और जिसके बारे में रिसर्च करने के लिए आप तैयार हों.
कंटेंट अच्छा हो तो रीडर आते हैं
आप जो लिख रहे हैं, वो घिसे-पिटे कंटेंट से अलग है तो ही रीडर आकर्षित होता है. किसी विषय को चुनें तो उसे पूरी तरह निचोड़ दें. ऐसा लिखें कि आने वाला रीडर अपने सब सवालों के जवाब लेकर जाए. इसके लिए आपको अपनी फील्ड में होने वाले नये इनवेंशन, नये रिसर्च, नये एडवांसमेंट वगैरह के बारे में पता होना चाहिए.
करियर प्रॉस्पेक्ट्स
इस फील्ड में सफलता मिलती है पर देर से मिलती है. अगर आने वाले समय की बात करें तो ये अच्छा ग्रो करने वाला सेक्टर है. यहां आगे बढ़ने के लिए और पैसा बनाने के लिए आपको समय लगेगा. धीरे-धीरे ही रीडर आते हैं और धीरे-धीरे ही आप पर उनका विश्वास डेवलप होता है. शुरू-शुरू में (ये शुरू भी एक से दो साल के बाद हो सकता है) महीने के 30 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं जो बाद में दो से तीन लाख रुपये महीने भी हो सकती है.
इसके लिए फॉर्मल एजुकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. पर आप चाहें तो राइटिंग स्किल्स निखारने वाले कोर्स कर सकते हैं. कई बार कैंडिडेट्स दूसरी कंपनियों के लिए भी ब्लॉगिंग करते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI