How To Become A Cartoonist: डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी जैसी तमाम फील्ड्स से अलग हटकर करियर बनाना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में एंट्री कर सकते हैं. अगर ड्रॉइंग के साथ ही आपकी क्रिएटिविटी और सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है तो कार्टूनिस्ट के तौर पर अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. इस फील्ड की खास बात ये है कि अगर आपके अंदर स्किल्स हैं तो यहां बिना फॉर्मल ट्रेनिंग के भी उतरा जा सकता है लेकिन आगे चलकर अच्छी पोजीशन और पैसा पाने के लिए डिग्री और डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते हैं. एक कार्टूनिस्ट केवल कार्टून ही नहीं बनाता बल्कि अपने बनाएं कैरेक्टर की पर्सनेलिटी भी डिफाइन करता है. इसलिए ये काम काफी क्रिएटिव है.


इन क्षेत्रों में ले सकते हैं डिग्री


कार्टूनिस्ट बनने के लिए कोई अलग या खास डिग्री कम ही संस्थान देते हैं लेकिन आप आर्ट्स की बहुत सी ब्रांच में पढ़ाई कर सकते हैं. जैसे कार्टूनिंग, एनिमेशन, इलस्ट्रेशन, ड्रॉइंग, विजुअल आर्ट्स, फाइन आर्ट्स, सीक्वेंशियल आर्ट्स और ग्राफिक डिजाइनिंग. इनमें डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर कोर्स किए जा सकते हैं. चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है.


कौन से कोर्स हैं उपलब्ध


डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन, डिप्लोमा ऑफ स्क्रीन एंड मीडिया - एनिमेशन, डिप्लोमा इन कैरेक्टर एनिमेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. इसके अलावा बैचलर कोर्स की बात करें तो बीएससी इन एनिमेशन, बैचरल इन इलस्ट्रेशन, बीए ऑनर्स इन डिजिटल एनिमेशन, बैचलर इन कार्टून एंड कॉमिन आर्ट्स कुछ नाम हैं. मास्टर डिग्री लेने की सोच रहे हैं तो एमए इन एनिमेशन, मास्टर्स इन 3डी एनिमेशन एंड वीएफएक्स, मास्टर ऑफ डिजाइन इन एनिमेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं.


यहां से कर सकते हैं पढ़ाई


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट्स बंगलुरु, निफ्ट नई दिल्ली, जामिया नई दिल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद, केरल कार्टून एकेडमी कोच्ची, पिकासो एनिमेशन कॉलेज बंगलुरु आदि.


कहां मिलता है काम


अपनी स्किल्स के दम पर आप बहुत से एंट्री लेवल जॉब कर सकते हैं. एक बार नाम और पहचान बनने या मोटे तौर पर कहें तो काम पसंद आने के बाद बहुत से और ऑप्शन हैं जहां आगे बढ़ सकते हैं. अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ जाती है. न्यूजपेपर, मैगजीन, एडवर्टाइजिंग एजेंसी/कंपनी, टेलीविजन इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री, फ्री लांसिंग जैसे कोई ऑप्शन में से चुना जा सकता है.


कितनी मिलती है सैलरी


सैलरी अनुभव और जिस कंपनी के साथ आप काम कर रहे हैं, उस पर डिपेंड करती है. मोटे तौर पर शुरुआत में साल के दो से तीन लाख और कुछ सालों के एक्सपीरियंस क बाद पांच से सात लाख तक कमाए जा सकते हैं. इस फील्ड में केवल अपनी स्किल्स के दम पर भी एंट्री कर सकते हैं. कई बार डिग्री कोर्स न करना चाहें तो डिप्लोमा कोर्स भी नौकरी दिलाते हैं बस आपका काम अच्छा होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली 5,000 पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI