Career As A Footwear Designer: कपड़ों के साथ सही फुटवियर न पहना जाए तो किसी का भी पूरा लुक खराब हो सकता है. फॉर्मल से लेकर फ्लिप-फ्लॉप और शूज़ तक फुटवियर की न जानें कितनी वैरायटी होती हैं. हर किसी की जरूरत, कंफर्ट और ओकेजन के हिसाब से फुटवियर बाजार में उपलब्ध हैं. इनकी इंपॉर्टेंस ही वजह है कि अब फुटवियर लाखों रुपये तक में बिकते हैं. इसलिए अगर आप भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि इस फील्ड की जरूरतें क्या हैं. यहां आने के लिए आपमें क्रिएटिविटी के साथ ही बढ़िया ड्रॉइंग स्किल्स होनी चाहिए. फुटवियर ट्रेंड्स पर नजर रखने के साथ ही फैशन से लेकर स्पोर्ट्स तक में किस तरह के फुटवियर की डिमांड है ये आपको पता होना चाहिए. कुछ इनोवेट करके आप फुटवियर इंडस्ट्री को अलग चीजें ऑफर कर सकते हैं और बदले में अच्छी कमाई कर सकते हैं.


इन स्किल्स की पड़ेगी जरूरत



  • नई डिजाइन सोचने की क्षमता, विजुअलाइज करने की क्वालिटी

  • कस्टमर्स और सप्लायर्स से कम्यूनिकेट करने की क्वालिटी

  • अलग-अलग फुटवियर मैटीरियल को समझना और उनका इस्तेमाल जानना

  • स्केचिंग का ज्ञान

  • लोगों की जरूरत के मुताबिक प्रोडक्ट बनाना

  • सभी प्रोडक्ट्स के लिए स्ट्रेटजी डेवलेप करना.


कौन कर सकता है अप्लाई


इस फील्ड में एंट्री करने के लिए 10 + 2 पास कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स जिन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास पास की हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. इस फील्ड में जाने के लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर और मास्टर कोर्स किए जा सकते हैं. किसी भी अच्छे संस्थान में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है.


इन प्रवेश परीक्षाओं को कर सकते हैं पास


इस फील्ड में एंट्री करने के लिए आप इन एंट्रेंस एग्जाम को पास करके एडमिशन ले सकते हैं. एनआईडी – डीएटी, निफ्ट ईई, एआईईईडी, आईआईसीडी ईई, सीईईडी, एफडीडीआई – एआईएसटी.


ये हैं संस्थान के नाम



  • फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा

  • पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात

  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एं इंटीरियर डिजाइन

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई

  • सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट.


इन संस्थानों में फीस कोर्स के मुताबिक है. मोटे तौर पर साल के 50 हजार से लेकर 2 लाख तक फीस आपको देनी पड़ सकती है. डिप्लोमा और एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए फीस 20 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक हो सकती है.


खास डिप्लोमा के लिए कौन से संस्थान हैं


गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मुंबई


श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव


मेवाड़ यूनिवर्सिटी, राजस्थान


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर


गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट, आगरा


इन पद पर इन कंपनियों में कर सकते हैं काम


कंवर्स, एडिडास, कैम्पर, क्रॉक्स, नाइके, प्यूमा, बाटा, स्केचर्स, एक्शन शूज, लिबर्टी ग्रुप, ली कूपर, वुडलैंड, फ्लैक्स आदि कंपनियों में काम के अवसर हैं.


रिटेल स्टोर मैनेजर, फुटवियर डेवलेपर, फुटवियर डिजाइनर, फुटवियर टेक्निशियन, फुटवियर डेवलेपमेंट मैनेजर, फुटवियर मर्केंडाइजर जैसे पद पर काम कर सकते हैं.


सैलरी कितनी मिलेगी


सैलरी, पद, अनुभव और कंपनी के मुताबिक है और धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने पर सैलरी भी बढ़ जाती है. शुरुआती तौर पर साल के दो लाख और मिड लेवल पर आने पर साल के 5 लाख और सीनियर लेवल पर पहुंचने पर सैलरी साल के 10 से 12 लाख रुपये तक है.


यह भी पढ़ें: कैसे मिलती है NASA में नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI