बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे यंग ग्रेजुएट के लिए बैंक पीओ की जॉब शानदर ऑप्शन है. बैंक पीओ या प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी काफी सुरक्षित जॉब होती है. अन्य किसी सरकारी नौकरी की तुलना में बैंक पीओ को प्रमोशन या तरक्की का तेजी से मौका मिलता है. औसतन हर 3 से 4 साल पर एक बैंक पीओ प्रमोशन का पात्र हो जाता. खास बात ये है कि किसी भी स्ट्रीम से पास ग्रजुएट्स बैंक पीओ की जॉब कर सकते हैं. 


सरकारी और प्राइवेट बैंक में पीओ की जॉब निकलती रहती हैं
बैंक पीओ के लिए नौकरियों की भरमार होती है. दरअसल तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक समय-समय पर बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की वैंकेसी निकलाते हैं. हालांकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक पीओ के स्तर में अंतर होता है. जैसे सरकारी बैंक में पीओ की जॉब के लिए प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू आदि क्वालिफाई करना अनिवार्य है.सरकारी बैंकों में पीओ बनने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर एसबीआई पीओ और आईबीपीएस पीओ एग्जाम हैं. इन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद इन सरकारी बैंकों में पीओ या प्रोबेशनरी ऑफिसर की नियुक्ति मिलती है. वहीं बात करें प्राइवेट बैंक में पीओ की जॉब की तो यहां भी प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन यहा कंपटीशन थोड़ा आसान होता है. प्राइवेट बैंक भी प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट के लिए अपने अलग-अलग एग्जाम कंडक्ट करते हैं. हालांकि कई प्राइवेट बैंकों में पीओ की पोस्ट पर उम्मीदवारों की सीधे भर्ती भी होती है.


बैंक PO एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- भारत या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स बैंक पीओ की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सरकारी बैंक में पीओ की पोस्ट के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री मायने रखती है प्रतिशत नहीं. वहीं प्राइवेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.


आयु सीमा- बैंक पीओ  जॉब के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के तहत छूट भी दी गई है.  


बैंक PO सिलेक्शन प्रोसेस
बैंक पीओ बनने के लिए तीन राउंड की परीक्षा क्लियर करनी होती है. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड. प्रीलिम्स परीक्षा बाइलिंग्वल यानी हिंदी और अंग्रेजी में होती है. इसे क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है इसमें जनरल नॉलिज, हिंदी और इंग्लिश व मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते हैं. इसके क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है. तीन तीनों राउंड को क्लियर करने वालों का ही फाइनल सिलेक्शन होता है.


बैंक पीओ की सैलरी
बैंक पीओ की सैलरी काफी अच्छी होती है. वेतन अच्छा होने की वजह से ही फ्रेशर्स के बीच ये जॉब काफी डिमांड में रहती है.  बैंक पीओ की बेसिक सैलरी 23,700 रुपये प्रति माह होती है. इसके साथ महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता, एचआरए और सीसीए के अलावा मेडिकल अलाउंस भी मिलता है. इस तरह कुल मिलाकर मासिक तनख्वाह 38,700 रुपये से लेकर 42,000 तक बन जाती है.


ये भी पढ़ें


MTech Without GATE: गेट स्कोर के बिना कैसे लें MTech में एडमिशन, यहां जानें 5 बेस्ट ऑप्शन


Benefits of MBA Degree: एमबीए की डिग्री शानदार जॉब के साथ दिलाती है हाई सैलरी, यहां जानें 8 बेनिफिट्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI