Career Guidance: 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा चुका है अब छात्र इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि बेहतर भविष्य के लिए उन्हें किस कोर्स को और क्यों चुनना चाहिए. दरअसल यह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण टाइम है क्योंकि इस लेवल पर चुने गए ऑप्शन उनके लॉन्ग टर्म करियर को डिफाइन करते हैं.


इस समय लगभग 80% छात्र किसी कोर्स को सेलेक्ट करने को लेकर दबाव महसूस करते हैं. लेकिन किसी भी कोर्स पर पैसा, समय और टाइम इंवेस्ट करने से पहले भविष्य में वह आपके करियर के लिए कितना बेहतर हो सकता है इस पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है.चलिए यहां जानते हैं 2021 में छात्रों के लिए हाई डिमांड वाले और आकर्षक करियर ऑप्शन वाले कोर्स कौन से हैं.


साइबर सिक्योरिटी
साइबर सिक्योरिटी पिछले कई वर्षों से शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है और इस सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. सूत्रों की मानें तो साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की डिमांड देश में 2024 तक 200 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है. इस कारण 2021 में  साइबर सिक्योरिटी छात्रों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर में से एक बन गया है.


जो लोग साइबर सुरक्षा प्रोफेशनल के रूप में काम करने में रुचि रखते हैं, वे इस बात के लिए निश्चिंत रहें कि उनके लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं होगी. साइबर सिक्योरिटी में करियर के लिए, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैकग्राउंड के साथ शुरुआत करने की जरूरत है.12वीं के बाद साइबर सुरक्षा में करियर बनाने के लिए इन कोर्स में अप्लाई किया जा सकता है.



  1. बीटेक (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)

  2. बीटेक (इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग)

  3. बीटेक (साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक)

  4. बीई (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)

  5. बीएससी (फॉरेंसिक साइंस)

  6. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
साल 2021 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड सबसे ज्यादा है. दरअसल आजकल AI का उपयोग विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों (स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, ऑटोमोबाइल, शिक्षा और परिवहन) आदि में किया जा रहा है. AI हमारी प्रोफेशनल लाइफ में एंट्री कर चुका है और ये फ्रेशर्स और प्रोफेशनल्स के लिए अमेजिंग करियर अपॉर्च्यूनिटी के मौके देता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आईटी के वर्किंग प्रोफेशनल्स अपनी री-स्किलिंग के लिए इन कोर्सेज में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं. 12 वीं के बाद एआई के कोर्स के लिए इन ऑप्शन में से चुना जा सकता है.



  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस

  • बीटेक इन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन

  • बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

  • बीटेक इन ईसी इंजीनियरिंग

  • बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग


फार्मास्यूटिकल्स साइंस
भारत में फार्मास्युटिकल मार्किट उन कुछ सेक्टर्स में से एक है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में डबल डिजिट की ग्रोथ रेट (CAGR) दिखाई है. भारत ग्लोबल फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रहा है.  वैसे भी मौजूदा महामारी काल में दवाओं की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए फार्मास्यूटिकल सेक्टर में रोजगार भी तेजी से बढ़ रहा है. फार्मास्युटिकल क्षेत्र भारत में निरंतर दर से बढ़ रहा है और हजारों छात्रों को करियर के बेहतरीन मौके दे रहा है. 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद, स्टूडेंट्स फार्मास्युटिकल सेक्टर में जाने के लिए इन कोर्सेज के ऑप्शन चुन सकते हैं.



  1. बैचलर इन फॉर्मेसी

  2. बैचलर इन फार्मेसी (लेटरल एंट्री)

  3. बैचलर ऑफ फार्मेसी (आयुर्वेद)

  4. डिप्लोमा इन फार्मेसी


नर्सिंग
जैसे-जैसे भारत में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ रही हैं, नर्सिंग कोर्सेज की डिमांज भी काफी बढ़ गई है. नर्सें हेल्थकेयर सिस्टम के पिलर्स में से एक हैं और भारतीय नर्सें दुनिया में सबसे भरोसेमंद हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स हैं. 12वीं के बाद छात्र नर्सिंग के कोर्स के लिए ये ऑप्शन चुन सकते हैं.



  • बीएससी नर्सिंग

  • एएनएम

  • जीएनएम


डाटा साइंस
डाटा आज हमारी लाइफ का एक जरूरी पार्ट बन चुका है. मौजूदा दौर में हर इंडस्ट्री ने डेटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल्स के रोल के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. डाटा साइंस का दायरा काफी बड़ा है और यह भारत में ये फील्ड एक अट्रैक्टिव और टॉप मोस्ट करियर ऑप्शन के रूप में उभरा है. 12वीं के बाद छात्र डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए इन ऑप्शन में से चुन सकते हैं.



  1. बीएससी डाटा साइंस

  2. बीटेक विद डाटा एनालिटिक्स

  3. बीसीए डाटा साइंस

  4. आईबीएम डाटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट

  5. अप्लाइड डाटा साइंस विद पायथन सर्टिफिकेशन


ये भी पढ़ें


AKTU Result 2021: एकेटीयू ने MCA, MBA और BHMCT का फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक


JEE Main Session 4 Exam 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें जरूरी प्वाइंट्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI