Professional Courses After 12th: 12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट्स को करियर की चिंता सताने लगती है. कई बार पैरेंट्स और नाते-रिश्तेदारों के दबाव में वे ऐसा करियर चुन लेते हैं जिनमें वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. ऐसे में करियर चुनने को लेकर कोई भी फैसला किसी के दवाब में आकर कभी नहीं लेना चाहिए. एक जमाना था जब डॉक्टर और इंजीनियरिंग को करियर के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन माना जाता था लेकिन आज कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेस अवेलेबल हैं जिनमें छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं.  आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोफेशनल कोर्स के बारे में बताएंगे. इन कोर्सेज की खास बात ये है कि इनमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं.


होटल मैनेजमेंट का कोर्स


क्या आपको दिलचस्प चुनौतियों से भरा करियर पसंद है? तब होटल मैनेजमेंट आपके लिए सही जगह है."12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के कौन से कोर्स हैं?" जब आप होटल मैनेजमेंट कोर्स करने का फैसला करते हैं तो यह पहला सवाल है जो आपके दिमाग में आता है. बता दें कि किसी भी स्ट्रीम से पासआउट छात्र 12वीं के बाद सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थान से होटल मैनेजमेंट में यूजी और पीजी कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद होटल ऑपरेशंस मैनेजर, इवेंट प्लानर और शेफ बन सकते हैं.


ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स


ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री भारत में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली इंडस्ट्री मानी जाती है. यह सबसे बड़े सर्विस सेक्टर्स में से एक है जो देश द्वारा अर्जित विदेशी करंसी में महत्वपूर्ण योगदान देता है. हालांकि महामारी के कारण इस इंडस्ट्री की ग्रोथ रूक गई है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में ये पूरे जोश के साथ कमबैक करेगी. कुछ स्टडीज के मुताबित  12वीं के बाद टूरिज्म कोर्सेज से अकेले भारत में 2025 तक 45 मिलियन से ज्यादा रोजगार सृजित होने की उम्मीद है. जो छात्र घूमने-फिरने के शौकिन हैं उनके लिए ट्रैवल एंड टूरिज्म बेहतरीन करियर ऑप्शन है. छात्र इसमें बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्सेज के बाद ट्रैवल एजेंट, टूरिज्म मैनेजर, टूरिस्ट गाइड, ट्रैवलर राइटर आदि की नौकरी मिल जाती है.


फोटोग्राफी का करें कोर्स


फोटोग्राफी करने को शौकिन छात्रो के लिए ये ऑप्शन करियर के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकता है. इस कोर्स को 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये कोर्स प्रैक्टिकल बेस है इसमें थ्योरी नाममात्र की है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के अलावा खुद का काम भी शुरू किया जा सकता है। फोटोग्राफी का कोर्स सरकारी से लेकर प्राइवेट इंस्टीट्यूट से किया जा सकता है. इस फील्ड में फैशन से लेकर वाइड लाइफ फोटोग्राफी का ऑप्शन चुना जा सकते हैं. इनके अलावा सरकार के किसी संस्था के लिए भी काम कर सकते हैं


फैशन डिजाइनिंग


आज फैशन इंडस्ट्री काफी ग्रो कर रही है. दरअसल हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है. अगर आप में क्रएटिविटी है और कपड़ो को यूनिक तरीके से डिजाइन करना पसंद करते हैं तो फैशन डिजाइनिंग की फील्ड आपके लिए है. 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं.


ग्राफिक डिजाइनिंग


आजकल ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स भी काफी डिमांड में है. इस फील्ड में काफी स्कोप भी है. 12वी के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट से ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है. इस कोर्स की अवधि 1 से 3 साल की होती है. कोर्स करने के बाद मीडिया हाउस, पब्लिकेशन हाउस, न्यूज चैनल्स,मैग्जीन, फिल्म इंडस्ट्री आदि में ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी आसानी से मिल जाती है. इसके साथ ही फ्री लांस कर भी काफी अच्छी कमाई की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


NEET PG 2021: नीट PG 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


RSMSSB Patwari Exam 2021:आज से राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI