Career Guidance: 10वीं के बाद ये हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन, कम समय में मिलेगी जल्द सफलता
10वीं के बाद क्या स्ट्रीम चुनें ये कंफ्यूजन कई छात्रों को रहती है. कई छात्र अपने दोस्तों या माता-पिता के दबाव के कारण अपना रास्ता चुनने में गलतियां कर देते हैं. चलिए यहां जानते हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन
![Career Guidance: 10वीं के बाद ये हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन, कम समय में मिलेगी जल्द सफलता Career Guidance: These are the top 5 career options after 10th, you will get success in less time Career Guidance: 10वीं के बाद ये हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन, कम समय में मिलेगी जल्द सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/0062b53c21d288b82d54a942d516552d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
“साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स? ”- ज्यादातर छात्रों को यही कंफ्यूजन रहती है कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद क्या स्ट्रीम चुनें. कुछ स्टूडेंट्स अपनी लाइफ में क्या चाहते हैं, इसके बारे में बहुत क्लियर होते हैं. लेकिन दूसरी ओर कई ऐसे छात्र भी हैं जो 10वीं कक्षा के बाद अपना करियर चुनते समय कंफ्यूज ही रहती हैं. सही रास्ता चुनना बहुत महत्वपूर्ण है. वैसे आजकल हर फील्ड में बहुत सारे अवसर हैं लेकिन हमेशा अपनी इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स या स्ट्रीम का सिलेक्शन करना चाहिए.
तो चलिए जानते हैं 10वीं पास करने के बाद टॉप 5 करियर ऑप्शन क्या हो सकत हैं.
1-साइंस
साइंस कई करियर ऑप्शन प्रदान करता है जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल और रिसर्च रोल. यह माता-पिता और छात्रों के लिए सबसे पसंदीदा करियर विकल्प है. साइंस स्ट्रीम चुनने का एक खास बेनिफिट ये होता है कि 12वीं कक्षा के बाद आप साइंस से कॉमर्स या साइंस से आर्ट्स की ओर जा सकते हैं. 12वीं कक्षा के बाद साइंस स्ट्रीम के लिए कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं. साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी मेन सब्जेक्ट्स होते हैं.
साइंस के छात्रों के लिए करियर ऑप्शन
1-बीटेक/बीई,
2-बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस)
3-बैचलर ऑफ फार्मेसी
4-बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
5-बीएससी गृह विज्ञान / फोरेंसिक विज्ञान
2- कॉमर्स
साइंस के बाद कॉमर्स दूसरा सबसे पॉपुलर करियर ऑप्शन है. बिजनेस के लिए कॉमर्स बेस्ट है. अगर आप नंबर्स, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स से काफी अट्रैक्ट है तो कॉमर्स आपके लिए है.यह चार्टर्ड अकाउंटेंट, एमबीए, बैंकिंग क्षेत्रों में निवेश जैसे कैरियर ऑप्शन की कई वैराइटी देता है. आपको एकाउंटेंसी, वित्त और अर्थशास्त्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
कॉमर्स के छात्रों के लिए करियर ऑप्शन
1-चार्टर्ड एकाउंटेंट
2- बिजनेस मैनेजमेंट
3-एडवरटाइजिंग और सेल्स मैनेजमेंट
4- डिजिटल मार्केटिंग
5-ह्यूमन रिसॉर्स एंड डेवलेपमेंट
3- आर्ट्स / ह्यूमैनिटी
आर्ट्स / ह्यूमैनिटी उनमें से हैं जो एकेडमिक रिसर्ट में इंटरेस्ट रखते हैं. यदि आप क्रिएटिव हैं और ह्यूमैनिटी की गहराई में उतरना चाहते हैं, तो आर्ट्स की स्ट्रीम आपके लिए है. आर्ट्स के छात्रों के लिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल मुख्य विषय हैं. आर्ट्स भी अब करियर की एक सीरीज प्रदान करती है
आर्ट्स के छात्रों के लिए करियर ऑप्शन
1-प्रोडॉक्ट डिजाइनिंग
2-मीडिया / पत्रकारिता
3-फैशन टेक्नोलॉजी
4-वीडियो क्रिएशन और एडिटिंग
5-एचआर ट्रेनिंग, स्कूल टीचिंग आदि.
4- ITI (इंटस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट)
ITI (इंटस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) ऐसे प्रशिक्षण केंद्र हैं जो स्कूल पूरा करने के फौरन बाद रोजगार चाहने वाले छात्रों को कोर्स प्रदान करते हैं. आईटीआई पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर हैं जो किसी भी टेक्निकल को कम समय में पूरा करना चाहते हैं.आईटीआई में कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स इंडस्ट्रीयल स्किल्स में ट्रेंड हो जाते है और उसी क्षेत्र में काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ITI के बाद करियर ऑप्शन
1-पब्लिक सेक्टर जैसे पीडब्ल्यूडी और अन्य में नौकरी के अवसर.
2-प्राइवेट सेक्टर्स में नौकरियां
3-स्वरोजगार
4-विदेशों में नौकरियां
5- पॉलिटेक्निक कोर्स
10वीं के बाद छात्र मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल जैसे पॉलिटेक्निक कोर्स में जा सकते हैं. ये कॉलेज 3 साल, 2 साल और 1 साल के डिप्लोमा कोर्स कराते हैं. 10वीं के बाद कम समय में कम लागत वाली नौकरी, डिप्लोमा कोर्स के फायदे हैं.
पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद करियर ऑप्शन
1-निजी क्षेत्र की नौकरियां
2- सरकारी क्षेत्र की नौकरियां
3- हायर स्टडीज
4-स्वरोजगार
5खुद का व्यवसाय
करियर चुनना आपके जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है. सही समय पर सही निर्णय कम समय में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में मदद करता है. इसलिए एक छात्र को अपनी स्किल, इंटरेस्ट और क्षमताओं के अनुसार फील्ड का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)