Career Guidance: एमबीए में एडमिशन पाने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं, जानें यहां डिटेल में
MBA Entrance Exam: MBA में एडमिशन ले जा रहे हैं तो उम्मीदवारों को सभी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में पता होना चाहिए .MBA के लिए सबसे पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम CAT, MAT और XAT हैं.
![Career Guidance: एमबीए में एडमिशन पाने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं, जानें यहां डिटेल में Career Guidance: Which entrance exams can be given to get admission in MBA, know here in detail Career Guidance: एमबीए में एडमिशन पाने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं, जानें यहां डिटेल में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/c533889017c005f056c5f8261ced1ccf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांडिंग डिग्री है. हर साल लगभग 35 हजार से 40 हजार उम्मीदवार MBA के लिए आवेदन करते हैं. कंपटीशिन बहुत ज्यादा है और एक रेप्यूटेड इंस्टीट्यूट से एमबीए करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर करने की जरूरत है. जब एमबीए की बात आती है तो बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. प्रत्येक उम्मीदवार को इन सभी परीक्षाओं के बारे में पता होना चाहिए और यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह किस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. जब MBA के लिए सबसे पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम CAT, MAT और XAT हैं.
MBA की सभी प्रवेश परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा होता है
यह देखा गया है कि उम्मीदवार हर साल एक से ज्यादा परीक्षाओं में शामिल होते हैं. आप जितनी ज्यादा परीक्षाओं के लिए उपस्थित होंगे, एक अच्छे MBA संस्थान में प्रवेश पाने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. सभी परीक्षाओं का सिलेबस लगभग एक जैसा होता है और इसलिए एक से ज्यादा एग्जाम की तैयारी करना इतना मुश्किल भी नही है. किसी भी स्ट्रीम में गेजुएट कैंडिडेट्स MBA कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 2 वर्ष के MBA कोर्स के जरिए उम्मीदवार कई प्रोफेशनल ऑप्शन को चुन सकते हैं. बता दें कि भारत में कई टॉप के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स हैं जहां से प्रोफेशनल MBA कोर्स की डिद्री हासिल की जा सकती है.
MBA के अलग-अलग कोर्स जैसे मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. इन प्रवेश परीक्षाओं में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स ही बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं.
ये हैं MBA एंट्रेंस एग्जाम
MBA के विभिन्न कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में मिनिमम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएट कैंडिडेट्स विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के ले अप्लाई कर सकते हैं. इन प्रवेश परीक्षाएं में CAT, MAT, CMAT, SNAP और जैट (XAT) शामिल हैं. गौरतलब है कि IIM, बिजनेस स्कूल्स और यूनिवर्सिटीज में CAT और MAT में हासिल स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जा सकता है.
कैट (CAT)
मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए CAT या कॉमन एडमिशन टेस्ट देना होता है. कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और देश भर के टॉप बी-स्कूलों में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह उम्मीदवार की क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन स्किल, वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग पर टेस्ट करता है. CAT में उपस्थित होने के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम में उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी / डीए श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत कुल प्राप्त होना चाहिए.
मैट(MAT)
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा भारत में 700 से ज्यादा बी-स्कूलों में पेश किए गए एमबीए / पीजीडीएम कोर्सेज में एडमिशन के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूज टेस्ट या MAT परीक्षा आयोजित की जाती है. MAT परीक्षा साल में कई बार तीन मोड में आयोजित की जाती है - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT). यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक वरदान है, जिनकी परफॉरमेंस ग्रेजुएश लेवल पर अच्छी नहीं थी. क्वालिफाइंग मार्क्स वाले कैंडिडेट्स MAT परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.परीक्षा में बैठने के लिए न तो आयु सीमा है और न ही न्यूनतम प्रतिशत है.
जैट (XAT)
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट XLRI जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक नेशनल लेवल का एप्टीट्यूड टेस्ट है.XAT के स्कोर का उपयोग XLRI जमशेदपुर और अन्य जेवियर एसोसिएट मैनेजमेंट संस्थानों और देश भर के 160 से ज्यादा बी-स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.देश में 150+ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स हैं जो अपने एडमिशन प्रोसेस के लिए XAT स्कोर का उपयोग करते हैं. XAT तीन घंटे की लंबी है.
सीमैट (CMAT)
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), भारत द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. CMAT परीक्षा MBA उम्मीदवारों के बीच एक पॉपुलर च्वाइस है क्योंकि इसका स्कोर AICTE द्वारा एफिलिएटेड सभी कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है.लगभग 1300 बी-स्कूल (सरकारी और निजी) एमबीए प्रवेश के लिए सीएमएटी स्कोर स्वीकार करते हैं.CMAT परीक्षा आमतौर पर मध्यम कठिनाई स्तर की होती है और CAT, XAT, GMAT जैसी अन्य MBA एंट्रेंस परीक्षाओं की तुलना में आसान होती है
ये भी पढ़ें
Kerala SAY Result 2021: केरल 12वीं कक्षा SAY परिणाम 2021 घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक और डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)