Career Guidance for Working Professionals: वर्किंग प्रोफेशनल्स अपने करियर को शानदार बनाने के लिए नए-नए कोर्स सर्च करते रहते हैं. ऐसे में इन कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए गुड न्यूज है. दरअसल IIM नागपुर ने वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए MBA (MBA-WP) प्रोग्राम लॉन्च किया है. ये प्रोग्राम मैनेजमेंट की डिग्री के साथ मिड-करियर प्रोफेशनल्स को अपस्किल करेगा जो उन्हें उनके करियर के विकास में तेजी लाने में मदद करेगा. ये कोर्स IIM नागपुर फैकल्टी मेंबर्स के साथ-साथ विजिटिंग फैकल्टी और इंडस्ट्री व एकेडमी जगत के फेमस एक्सपर्ट्स द्वारा डिलिवर किए जाएंगे.
MBA फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी
एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimnagpur.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक वाले उम्मीदवार प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. मिनिमम तीन साल के पोस्ट क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी जाएगी.
MBA-WP सितंबर या अक्टूबर 2021 में नागपुर कैंपस से शुरू होगा
MBA-WP सितंबर या अक्टूबर 2021 में नागपुर कैंपस से शुरू होगा और साल के अंत तक IIM नागपुर के पुणे परिसर से लॉन्च किया जाएगा. फेस टू फेस क्लासेज वीकडेज इवनिंग को या वीकेंड पर शेड्यूल की जाएंगी. हालांकि, मौजूदा कोरोना महामारी और सरकारी प्रतिबंधों के कारण प्रोग्राम को ऑनलाइन भी आयोजित करना पड़ सकता है.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग एग्जाम के आधार पर एडमिशन के लिए किया जाएगा. IIM नागपुर एप्टीट्यूड टेस्ट (IIMNAT) अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. पेपर में वर्बल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन के सेक्शन पर मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न होंगे.
MBA-WP के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- मिनिमम 50 प्रतिशत एग्रीगेट मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री या समकक्ष या CGPA.
- CA / ICWA/ CS (कम से कम 50 प्रतिशत एग्रीगेट मार्क्स के साथ) जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
- 31 जुलाई तक मिनिमम तीन साल का मैनेजेरियल /उद्यमी/प्रोफेशनल एक्सपीरियंस जरूरी है.
नोट इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI