AI एक्सपर्ट बनने में अंग्रेजी नहीं बनेगी रोड़ा, अब गांव के छोरों को उनकी भाषा में मिलेगी एआई की ट्रेनिंग
Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा अभ्यर्थी guvi.in/ai-for-india पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 14 अगस्त 2023 है.
Career in Artificial Intelligence: सरकार भविष्य के लिए एआई एक्सपर्ट की फौज खड़ा करने की तैयारी में है. बीती 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम एआई 2.0 लॉन्च किया. इस कार्यक्रम की खास बात यह है इसके लिए किसी बड़े शहर की दौड़ नहीं लगानी होगी. अंग्रेजी में माहिर होने की जरूरत भी नहीं है, सरकार कई क्षेत्रीय भाषाओं में यह प्रशिक्षण देगी.
देश में जब कंप्यूटर और इंटरनेट से आई सूचना क्रांति से पहले किसी ने शायद ही सोचा होगा कि सोशल मीडिया जैसी कोई चीज पलक झपकते किसी सूचना को संसार के हर कोने तक पहुंचा देगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी ऐसी ही एक क्रांति की संभावना विशेषज्ञ जता रहे हैं. भारत सरकार ने भी इस क्षेत्र की महत्ता को समझ युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का फैसला किया है. ग्रामीण युवाओं को जोड़ने के लिए नौ अलग-अलग भारतीय भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी. एआई पर आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क होगा. कार्यक्रम को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVT) और आईआईटी मद्रास से मान्यता प्राप्त है. कार्यक्रम की खास बात यह है कि प्रशिक्षण क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने में आसानी होगी.
किसी एक भाषा तक सिमट न जाए टेक्नोलॉजी
इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में शिक्षित करना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों को क्षेत्रीय भाषाओं में कराए जाने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को किसी भाषा विशेष तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रौद्योगिकी शिक्षा में भाषा की बाधा को खत्म करने और देश के युवाओं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम बताया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवार guvi.in/ai-for-india पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सिक्स डिजिट में सैलरी चाहिए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बनाएं करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI