एस्ट्रोलॉजी के शॉर्ट टर्म कोर्स से होगी फुल कमाई, ये हैं संभावनाएं
Career in Astrology: छात्र-छात्राएं एस्ट्रोलॉजी के फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं. वह इस क्षेत्र में शॉर्ट टर्म कोर्स कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
बेहतर रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एस्ट्रोलॉजी में करियर बनाना न केवल बेहद आसान है बल्कि यह जल्द कमाई के लिहाज से भी अच्छा ऑप्शन है. ज्योतिषी बनने के लिए तीन से छह महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स कर हर महीने हजारों की कमाई की जा सकती है.
अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तमाम लोग एक अच्छे ज्योतिषी की तलाश में रहते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं. खास बात यह है कि ज्योतिषी बनने के लिए न तो किसी बड़ी डिग्री की जरूरत होती है और न किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की. ज्योतिष की पढ़ाई के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध हैं. इनकी फीस 10 हजार से लेकर 25 हजार तक है.
इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग के जरिए भी आप ज्योतिष के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. आप ज्योतिष से जुड़े ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं. यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार क्लास ले सकते हैं. इसके अलावा किसी अच्छे ज्योतिषी की मदद से भी आप ग्रह, नक्षत्रों के परिवर्तन से आम जीवन पर पड़ने वाले असर की समझ विकसित कर सकते हैं. आजकल कई बड़े ज्योतिषी अपने ऑनलाइन कोर्स चला रहे हैं. ज्योतिष में करियर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपकी ज्योतिष के प्रति रुचि. याद रखें ज्योतिष में गहरी दिलचस्पी ही आपके लिए इस क्षेत्र में सफलता के दरवाजे खोल सकती है.
करियर की संभावनाएं
अच्छे ज्योतिषी के लिए करियर की तमाम संभावनाएं मौजूद हैं. जन्म पत्रिका के आधार पर भविष्य बताने के अलावा आप हस्तरेखा देखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. पामिस्ट्री का क्षेत्र टूरिज्म से भी जुड़ा हुआ है. कई बड़े होटल अपने यहां पामिस्ट की सेवाएं टूरिस्ट के लिए मुहैया कराते हैं. कई एस्ट्रो वेबसाइट्स भी ज्योतिषी को हायर करती हैं. इसके अलावा फेस रीडिंग, प्रश्नकुंडली, टैरो, वास्तु जैसे अनेक क्षेत्र हैं जो सीधे तौर पर ज्योतिष से जुड़े हैं. आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र को चुन सकते हैं.
इन विधाओं में आजमाएं हाथ
- जन्म कुंडली
- हस्तरेखा
- फेस रीडिंग
- न्यूमेरोलॉजी
- वास्तु शास्त्र तथा फेंगशुई
- टैरो कार्ड रीडिंग
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: महाराष्ट्र नगर पालिका प्रशासन निदेशालय में निकली बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI