Career After 12th in Biotechnology: अगर आपकी विज्ञान में रूचि है, तो आप बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक शानदार करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद छात्र-छात्राओं के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में वेतन भी बेहद आकर्षक मिलता है. अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं और सोच रहे हैं की किस क्षेत्र में करियर बनाएं तो बायोटेक्नोलॉजी एक बहुत शानदार विकल्प है.  


ये हैं कोर्स
अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास 12 वीं क्लास में पी.सी.एम./पी.सी.बी. विषय होने जरूरी है. इसके बाद आप बीएससी बायोटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. ये कोर्स चार वर्ष की अवधि का होता है. ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र-छात्राएं पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार इस क्षेत्र में पीएचडी भी कर सकते हैं.


यहां है नौकरी के अवसर
बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्राएं हेल्थ केयर सेंटर्स, कृषि क्षेत्र, एनिमल हसबेंड्री, जेनेटिक इंजीनियरिंग, रिसर्च लैबोरेट्रीज, एकेडेमिक्स, फूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, प्लांट रिसर्चर, रिसर्च साइंटिस्ट आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं.  


इतनी मिलेगी सैलरी
बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को शुरुआत में 25-35 हजार रुपये की सैलरी मिलती है, जिसके बाद अनुभव होने पर उनकी सैलरी लाखों में पहुंच जाती है. इसी प्रकार इस क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री या पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में 50 से 60 हजार का वेतन मिलता.  जो कि अनुभव हो जाने पर लाखों में पहुंच जाता है.


ये बोले विशेषज्ञ
मंगलायतन विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर होते हैं. बायोटेक्नोलॉजी के फील्ड में कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत नौकरी मिलती है. छात्र पीएचडी करने के बाद एकेडेमिक्स के क्षेत्र में भी बेहतर करियर बना सकते हैं.


​Career in Law: लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद वकील से लेकर बन सकते हैं जज, इन क्षेत्रों में भी नौकरी का मिलेगा मौका


​PWD Jobs 2022: इस राज्य का लोक निर्माण विभाग करेगा दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI