Career in Electrical Engineering: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बना सकते हैं उज्ज्वल भविष्य, मिलेगी इतनी मोटी सैलरी
Electrical Engineering: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एक बेहतर करियर बना सकते हैं.
![Career in Electrical Engineering: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बना सकते हैं उज्ज्वल भविष्य, मिलेगी इतनी मोटी सैलरी Career in Electrical Engineering Career After 12th in Electrical Engineering: Career in Electrical Engineering: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बना सकते हैं उज्ज्वल भविष्य, मिलेगी इतनी मोटी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/1ede71890662a6973575261fb46b3aba_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Career After 12th in Electrical Engineering: यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं और सोच रहे कि अब आगे क्या करना है, तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि इस ट्रेड की मांग अधिक है. आजकल हर जगह बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके चलते इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की काफी डिमांड रहती है.
आज के समय में बिना बिजली के कोई भी इंडस्ट्री नहीं चल सकती है. चाहे वह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री हो या सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री सभी जगह बिजली की आवश्यकता होती है. छात्र 12 वीं करने के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए इस क्षेत्र में बीटेक कर सकते हैं. इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास 12 वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होनी आवश्यक है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक 4 वर्ष की होती है. साथ ही छात्र 3 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा भी कर सकते हैं. छात्र ये डिप्लोमा 10वीं के बाद भी कर सकते हैं. बीटेक करने वाले छात्र एम.टेक भी कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र के नौकरी के काफी सारे विकल्प होते हैं. जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों शामिल हैं. एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को शुरुआत में 30 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का वेतन प्रति माह दिया जाता है. इसके बाद जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे ही सैलरी भी बढ़ती जाती है. कुछ वर्षो के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी लाखों में पहुंच जाती है.
ये हैं कुछ प्रमुख संस्थान
आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर. इन संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को आईआईटी जेईई की परीक्षा पास करनी होती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)