(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर आप में हैं ये स्किल्स तो बनाएं Fine Arts में करियर, यहां है टॉप कॉलेज लिस्ट
युवा फाइन आर्ट्स में शानदार करियर बना सकते हैं.
फाइन आर्ट्स में करियर बनाना आज के युवाओं के लिए एक बेहद शानदार विकल्प है. लेकिन इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए उनके पास कुछ जरूरी स्किल्स जैसे क्रिएटिविटी, इमेजिनेशन का होना भी जरूरी है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं के बाद फाइन आर्ट्स कोर्स की पढ़ाई करनी होती है.
फाइन आर्ट्स मुख्य तौर से पेंटिंग, ड्रॉइंग, मूर्तिकला, साहित्य, म्यूजिक, डांस, वास्तुकला और थिएटर का अध्ययन ही होता है लेकिन फाइन आर्ट एक ऐसा आर्ट है जो की सुंदरता दर्शाता है. ग्रेजुएशन डिग्री पाठ्यक्रम के माध्यम से उम्मीदवारों को विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट की पढ़ाई कराई जाती है. यह डिग्री छात्रों को कलाकार बनने और कला के निर्माण से जुड़ी अन्य जरूरी नियम का प्रशिक्षण प्रदान करती है. आज युवाओं के लिए फाइन आर्ट में करियर बनाने के काफी विकल्प है और वर्तमान में भारत में युवा उच्च सैलरी, लोकप्रियता और प्रतिष्ठा पाने के लिए इस क्षेत्र का चयन भी कर रहे हैं.
फाइन आर्ट ग्रेजुएशन डिग्री से एक्टिंग, म्यूजिकल थिएटर, सेरेमिक, कंप्यूटर एनीमेशन, क्रिएटिव राइटिंग, डांस, ड्रामेटिक राइटिंग, ड्राइंग, फाइबर, फिल्म प्रोडक्शन, विजुअल इफेक्ट, एनीमेशन, ग्राफिक डिजाइन, इलुस्ट्रेशन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, विजुअल आर्ट, टेक्निकल आर्ट, इंटीरियर डिजाइन, मेटल वर्किंग, म्यूजिक, न्यू मीडिया, पेंटिंग, फोटोग्राफी, प्रिंटमेकिंग, मूर्तिकला, स्टेज मैनेजमेंट, टेलीविजन प्रोडक्शन आदि क्षेत्रों में युवा कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र ग्रेजुएट छात्र मास्टर्स डिग्री भी कर सकते हैं.
टॉप कॉलेज
- कला महाविद्यालय, दिल्ली.
- दृश्य कला संकाय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी.
- कला भवन, शांतिनिकेतन.
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, चेन्नई, तमिलनाडु.
- फाइन आर्ट्स विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (हरियाणा).
- सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुंबई.
- संगीत और ललित कला संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली.
2 लाख रुपये प्रतिमाह कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, NHAI ने कई पदों पर निकाली वेकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI