जैसा कि सबको पता है कि हिंदी भारत देश की राजभाषा है. यह भारत में तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है. क्योंकि यह राजभाषा है तो इसका उपयोग केंद्र व राज्य के सरकारी कामकाज में भी लिया जाता है. इस भाषा को बातचीत और न्यायिक के भी काम में लिया जाता है. यदि आपकी हिंदी विषय में रूचि है तो जानें कैसे आप इस क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर बना सकते है.
आप 12वीं क्लास पास करने के बाद किसी कॉलेज से इस फील्ड में बैचलर इन हिंदी होनोर्स कर सकते हैं फिर उसके बाद आप इसी फील्ड में आगे मास्टर करके पीएचडी भी कर सकते हैं.
- पत्रकारिता: इस फील्ड में देश-विदेश से लेकर करंट अफेयर्स तक की जानकारी मिलती है यदि आपने हिंदी विषय में अपनी डिग्री पूरी कर ली है तो आप इस फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं. इसमें आप न्यूज़ रीडर, एडिटर, एंकर, रिपोर्टर आदि के रूप में काम कर सकते हैं.
- ट्रांसलेटर: यह फील्ड एक शानदार मौका है इस फील्ड में आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. आपको बता दें की इस फील्ड में हिंदी विषय के साथ-साथ आपकी दुसरी किसी अन्य भाषा खासकर अंग्रेजी भाषा में पकड़ होनी बहुत जरुरी है. इस फील्ड में आपको 40 से 50 हजार तक की सैलरी मिलती है.
- अध्यापक: हिंदी विषय में डिग्री लेने के बाद आप इस विषय के अध्यापक भी बन सकते हैं. शुरुआत में शिक्षक को 25 हजार से 35 हजार सैलरी मिलती है.
- सरकारी नौकरी: सभी चाहते हैं कि सभी सरकारी नौकरी कर सकें अगर आपने इस फील्ड में डिग्री ली हुई है और सरकार के लिए काम करना चाहते हैं तो आप केंद्र व राज्य सरकार की ओर से निकाली जाने वाले तमाम भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार की ओर से समय-समय पर स्कूल-कॉलेजों में वैकेंसी निकाली जाती हैं.
यह भी पढ़ें- BDL में निकली इन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI