क्रिएटिव राइटिंग से लेकर फोटो खींचने का है शौक तो करें ये कोर्स
Career After 12th: 12वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राएं पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं. जिसकी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Career in Journalism and Mass Communication: आपको भी लोगों से बातचीत करने में रूचि है, लिखने का शौक हैं तो आप भी जर्नलिज्म के फील्ड में अपना करियर (Career in Journalism) आप बना सकते हैं. विभिन्न संस्थानों की ओर से पत्रकारिता में डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर किए जाते हैं. जिसकी डिटेल्स आप देख सकते हैं.
अगर आप जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपका 12वीं पास होना चाहिए. जबकि 12वीं क्लास पास करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए. इन कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता के क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं. इस फील्ड में बहुत ज्यादा पैसा है. आप किसी भी न्यूज़ चैनल या पोर्टल पर खबर लिख सकते हैं. इसके अलावा आप प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कंटेंट राइटर, एंकर रिपोर्टर आदि बन सकते हैं.
इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट दाखिला ले सकता है. 12वीं क्लास पास आउट करते ही, यह आप पर निर्भर करता है कि आपको डिप्लोमा कोर्स करना है. जो कि दो साल का होता है या फिर आपको बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कर सकते है. तो यदि आप भी एक बहुत बड़ा जर्नलिस्ट, प्रोड्यूसर, फोटोग्राफर आदि बनना चाहते हैं तो देर न करें अभी जाएं और अच्छे से कॉलेज में जाकर ये कोर्स करके अपने सपनों को एक नई उड़ान दें.
कितनी मिलती है शुरुआती सैलरी
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स किए हुए उम्मीदवारों को शुरुआत में 25 से 35 हजार रुपये का वेतन दिया जाता है. जिसके बाद जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे सैलरी में भी इजाफा होता है.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2023: UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लांच, ऐसा करना है अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI