Career in Law: लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद वकील से लेकर बन सकते हैं जज, इन क्षेत्रों में भी नौकरी का मिलेगा मौका
Law: 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राएं लॉ कर सकते हैं. इस क्षेत्र में उन्हें कई सारे करियर ऑप्शन मिलते हैं.
Career After 12th in Law: यदि आपको लगता है कि लॉ करने के बाद आप केवल वकील बन सकते हैं, तो इस बात को अपने दिमाग से अभी निकाल दें. आज हम बात करेंगे की छात्र-छात्राएं लॉ करने के बाद किस-किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. अगर आप भी इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो यहां दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
लॉ करने वाले विद्यार्थियों के लिए आगे के लिए बहुत सारे रस्ते खुल जाते हैं. यहीं कारण की पिछले कुछ समय से ज्यादातर छात्र-छात्राएं 12वीं करने के बाद लॉ में दाखिला लेते हैं. संचार में प्रवीणता, तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक कौशल और पढ़ने और आत्मसात करने की क्षमता वाले प्रत्येक छात्र के लिए लॉ बेहद शानदार विकल्प है. अगर आप लॉ में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आपके पास 12वीं मैथ्स हो या कॉमर्स हो. किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं लॉ में दाखिला ले सकते हैं.
लॉ के फील्ड में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद छात्र-छात्राएं किसी भी कॉर्पोरेट फर्म में बिजनेस लॉयर बन सकते है. उनके पास बैंकिंग सेक्टर में लीगल एडवाइजर व स्पेशलिस्ट ऑफिसर (लॉ) के रूप में कार्य करने का मौका भी होता है. लॉ करने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसी कोर्ट (सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) में वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. साथ ही लॉ करने के बाद छात्र-छात्राएं अलग-अलग राज्यों के लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद जज भी बन सकते हैं. इसके अलावा वह विधि पत्रकार के रूप में भी काम कर सकते हैं. छात्र लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और उसके बाद पीएचडी भी कर सकते हैं, जिससे वह एकेडेमिक्स के क्षेत्र से भी जुड़ सकते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
मंगलायतन विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि लॉ का क्षेत्र काफी व्यापक है. लॉ करने के बाद उम्मीदवार के पास काफी सारे विकल्प होते हैं. उम्मीदवार सरकारी नौकरी के अलावा कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा वह वकालत शुरू कर सकते हैं.
UPSC: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI