किताबों से करते हैं प्यार तो लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में बनाएं शानदार करियर
Library Science: छात्र लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं. छात्र-छात्राएं यहां बताए गए करियर ऑप्शन में से किसी को भी अपना सकते हैं...
Career in Library Science: अगर आपकी रूचि किताबों में हैं तो आप लाइब्रेरी साइंस (Library Science) में एक शानदार करियर बना सकते हैं. ये क्षेत्र उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जो किताबों, शोध और सूचना प्रबंधन के प्रति रूचि रखते हैं. लाइब्रेरी साइंस का क्षेत्र पुस्तकों, डिजिटल मीडिया और अन्य संसाधनों सहित विभिन्न स्वरूपों में सूचना के संगठन, संरक्षण और प्रसार पर केंद्रित है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आमतौर पर एक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान (MLIS) में मास्टर डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एमएलआईएस कार्यक्रम पूरा करने के बाद व्यक्ति पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न करियर ऑप्शन (Career Options) को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इस कोर्स को करने के बाद करियर ऑप्शन...
- अकादमिक लाइब्रेरियनशिप: एक कॉलेज या विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में काम करते हुए. अकादमिक लाइब्रेरियन छात्रों और फैकल्टी को शोध में सहायता करते हैं. सूचना साक्षरता पर निर्देश प्रदान करते हैं और पुस्तकालय संसाधनों का प्रबंधन करते हैं.
- पब्लिक लाइब्रेरियनशिप: पब्लिक लाइब्रेरियन सामुदायिक पुस्तकालयों में काम करते हैं और संरक्षकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं. जैसे संदर्भ सहायता और प्रोग्रामिंग.
- विशेष लाइब्रेरियनशिप: विशेष लाइब्रेरियन विशेष पुस्तकालयों में काम करते हैं,. जैसे कि कानून फर्मों, संग्रहालयों या निगमों में पाए जाते हैं. वे अपने संगठन या उद्योग के लिए विशिष्ट संसाधनों का प्रबंधन और उन तक पहुंच प्रदान करते हैं.
- अभिलेखीय कार्य: पुरालेखपाल संग्रहालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य संगठनों के लिए ऐतिहासिक दस्तावेजों, तस्वीरों और अन्य कलाकृतियों का प्रबंधन करते हैं.
- सूचना प्रबंधन: कुछ एमएलआईएस स्नातक सूचना प्रबंधन के क्षेत्र में काम करना चुनते हैं. जहां वे सूचना संगठन और पुनर्प्राप्ति के अपने ज्ञान का उपयोग संगठनों के लिए डेटा का प्रबंधन करने के लिए करते हैं.
यह भी पढ़ें- AAI Recruitment 2023: 400 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI