Career in Mathematics: मैथ के सवाल सॉल्व करना लगता है अच्छा, तो 12वीं के बाद गणित में बनाएं शानदार करियर
Career After 12th: गणित में रुचि रखने वाले छात्र इस विषय में एक शानदार करियर बना सकते हैं. इस विषय में करियर को लेकर अपार संभावनाएं हैं.
![Career in Mathematics: मैथ के सवाल सॉल्व करना लगता है अच्छा, तो 12वीं के बाद गणित में बनाएं शानदार करियर Career in Mathematics career opportunities in Mathematics Career in Mathematics: मैथ के सवाल सॉल्व करना लगता है अच्छा, तो 12वीं के बाद गणित में बनाएं शानदार करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/66742031d8d9bda9dba5a0dfba43eebb1657092282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Career After 12th in Mathematics: अगर आपने 12वीं पास की है और सोच रहे हैं कि आगे क्या करें तो आप गणित (Maths) विषय में एक शानदार करियर बना सकते हैं. आप गणित विषय में ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी भी कर सकते हैं.
गणित विषय में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र अर्थशास्त्री (Economist) बन सकते है. जो कि भविष्य को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है. वह विभिन्न विषयों जैसे ब्याज दर, रोजगार स्तर आदि का डेटा संग्रह कर उस पर अनुसंधान करके विश्लेषण करता है. इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में भी गणित के छात्रों के लिए अपार संभावनाएं है. इस काम में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ गठित की थ्योरी व उसके का प्रयोग करना पड़ता है. चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) यानी सीए का पूरा काम अकाउंटिंग ऑडिटिंग और टैक्सेशन से जुड़ा होता है, जिसमें गणित में दक्षता आवश्यक है. फाइनेंस और स्काउंट से जुड़े क्षेत्रों में भी गणित में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है.
वहीं, छात्र डेटा एनालिस्ट भी बन सकते हैं. गणित में पकड़ रखने वालो के लिए ये एक सही करियर हो सकता है. इसमें आधुनिक लॉजिकल विधियों जैसे कि स्टैटिस्टिकल एनालिसिस और मैथमेटिकल ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग किया जाता है. गणित विषय में रूचि रखने वाले छात्र बैंकिंग क्षेत्र में अकाउंटेंट, कस्टमर सर्विस, कैश हैंडलिंग, रिकवरी ऑफिसर के पद पर भी नौकरी पा सकते हैं.
क्या बोले एक्सपर्ट्स
मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईएएस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वाति अग्रवाल (Dr. Swati Agarwal, Assistant Professor in the IAS Department of Mangalayatan University) ने बताया कि गणित विषय को लेकर छात्रों को हमेशा लगता है कि यह एक कठिन विषय है. छात्र इसका नाम सुनते ही दूर भागते है. लेकिन ऐसा नहीं है. साथ ही इस विषय में करियर की भी अपार संभावनाएं हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)