पढ़ाई के दौरान सभी विषयों में से गणित को ज्यादा कठिन माना जाता है. इसलिए छात्र इस विषय में कैरियर बनाने से डरते है. लेकिन गणित एक ऐसा विषय है जिसमें छात्रों की पकड़ बन जाए तो वह अपने भविष्य को एक नए आयाम तक ले जा सकते है. अब गणित जोड़ना- घटाना और गुणा भाग तक ही सीमित नहीं है. गणित का अध्ययन करने से छात्र अपनी इच्छानुसार फील्ड चुन सकते है



इकोनॉमिस्ट
इकोनॉमिस्ट का काम आर्थिक रुझानों और साथ ही भविष्य को लेकर पूर्वानुमान भी करते है. इकोनॉमिस्ट बनने के लिए गणित का अध्ययन करना अति आवश्यक है. गणित के साथ अर्थशास्त्र, इनोमेट्रिक्स, एप्लाइड और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों को पोस्ट ग्रेजुएशन करना आवश्यक है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट
चार्टर्ड एकाउंटेंट काम गणित पर आधारित होती है. चार्टर्ड एकाउंटेंट में एकाउंटिंग एवं ऑडिटिंग जैसे अनेक कार्य होते है. इस जॉब के छात्र काफी उत्साहित होते है और छात्रों के लिए अच्छा फील्ड माना जाता है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बुनियादी शुरूआत गणित विषय से होती है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस के साथ मैथ्स की थ्योरी की जानकारी होना बेहद आवश्यक है. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का फील्ड काफी ग्रोथ हासिल कर रहा है.

स्टैटिस्टिक्स
मैथ्स में रूची रखने वाले छात्रों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा फील्ड है. स्टैटिस्टिक्स में साधारण सा काम करना होता हैं. डाटा को एकत्रित करना, बार ग्राफ बनाना और उसे टेबल के रूप में स्थापित करना जैसे साधारण कार्य करने होते है. वर्तमान समय मे एजुकेशन, मार्केटिंग कंपनियां और हेल्थ केयर जैसे फील्ड में अधिक मांग है. स्टैटिस्टिक्स बनने के लिए ग्रेजुएशन में मैथमेटिक्स का अध्ययन करना आवश्यक है.

बैंकिंग सेक्टर
बैंकिंग सेक्टर बहुत अच्छा फील्ड है. जिन छात्रों की मैथ्स अच्छी है. उनके लिए बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न तरह के जॉब पा सकते है.  यहा पर बैंक मैनेजर, एकाउंटेट, कैशियर, सेल्स, एग्जीक्यूटिव, रिकवरी ऑफिसर, आदि अनेक पोस्ट पा सकतें है.

मैथमेटिशियन
मैथमेटिशियन जॉब उन छात्रों के लिए है जो मैथ एक्सपर्ट है. उसमें मैथ के बेसिक जानकारी होना चाहिए. साथ ही लॉजिक, ट्रांसफार्मेशन, नंबर आदि समस्याओं का समाधान करना आना चाहिए. इसलिए मैथ में आपका अच्छी तरह से पकड़ होना चाहिए.


यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI