Career in Mechanical Engineering: 12वीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बना सकते हैं एक शानदार करियर, मिलेगा अच्छा पैकेज
Mechanical Engineering: 12वीं पास करने के बाद छात्र उलझन में होते हैं कि आगे वह क्या पढ़ाई करें. ऐसे में छात्रों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग विकल्प है.
Career After 12th in Mechanical Engineering: अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि रखते हैं, तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक शानदार करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में आपको सरकारी से लेकर प्राइवेट हर तरह की नौकरी मिलेगी. मैकेनिकल इंजीनियर को काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है.
मैकेनिकल इंजीनियर डिजाइनिंग, प्रोडक्शन, एनालिसिस और टेस्टिंग, इंस्टॉलेशन आदि में स्पेशलाइज्ड होते हैं. बेहतर मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए एक छात्र को मैथ्स, फिजिक्स और अपलाईड इंजीनियरिंग जैसे विषयों की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही साथ उसे प्रैक्टिकल नॉलेज भी होनी चाहिए. एक अच्छा इंजीनियर बनने के लिए छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिग्री करनी चाहिए. जिसके लिए उन्हें जेईई जैसे टेस्टों को क्वालीफाई करना होता है, इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी छात्रों को मिल जाता है. अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री जैसे बीटेक, बीई करने के पास छात्र आगे भी पढ़ाई कर सकते हैं, वह एमटेक कर सकते हैं.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद छात्र सेल, गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, रेलवे, बेल, भेल आदि सरकारी और अर्ध सरकारी कंपनियों में सेवाएं दे सकते हैं. इसके अलावा छात्र प्राइवेट सेक्टर में भी एक शानदार करियर बना सकते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को शुरुआत में करीब 35 हजार - 40 हजार के मध्य वेतन मिलता है. जिसके बाद अनुभव होने पर ये लाखों में पहुंच जाता है.
क्या बोले एक्सपर्ट्स
मंगलायतन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज (Shweta Bhardwaj) का कहना है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) इंजीनियरिंग की मुख्य शाखाओं में से एक है. इंजीनियरिंग की अन्य शाखाओं की तरह जो छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करते हैं, उनके पास सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी काम करने के शानदार अवसर होते हैं.
NEET PG 2022 Postpone: आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, परीक्षा को स्थगित करने की मांग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI