(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद आप इन क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
अगर आप भी सोशल साइंस में पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद आपके लिए कई क्षेत्रों में नौकरी पाने के दरवाजे खुल जाते हैं.
Career in Social Science: अगर आप सोशल साइंस में रूचि रखते हैं तो आप इस क्षेत्र में आगे चलकर शानदार करियर बना सकते हैं. सोशल साइंस के क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र माना जाता है. इसलिए इस विषय में पढ़ाई के बाद नौकिरयों की भी आपार संभावनाएं होती हैं. आइए जानते हैं सोशल साइंस में पढ़ाई करने के बाद आप क्या-क्या काम कर सकते हैं.
अनुसंधान और विश्लेषण
सोशल साइंस में शिक्षा पूरी करने के बाद आप अनुसंधान और विश्लेषण क्षेत्र में जा सकते हैं. यहां आप सामाजिक विज्ञान, सामाजिक संगठन, सामाजिक नीति, सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान संस्थानों, अकादमिक संस्थानों और गैर लाभकारी संगठनों में अनुसंधान सहायक, विश्लेषणकर्ता या प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं.
मानव संसाधन प्रबंधन
सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद मानव संसाधन प्रबंधन क्षेत्र भी एक शानदार विकल्प है. ये क्षेत्र संगठन में मानव संसाधन के प्रबंधन, कर्मचारी विकास, प्रशिक्षण और विकास, कार्यालय संगठन, नौकरी की संरचना, लागू नीतियों और कर्मचारी कल्याण सहित विभिन्न कार्य करने के लिए होता है.
मानविकी और प्रशासनिक सेवाएं
इसके अलावा आप सरकारी नौकरी के लिए भी तैयार कर सकते हैं. सोशल साइंस में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार सरकारी विभागों, निगमों और गैर-सरकारी संगठनों में मानविकी और प्रशासनिक सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा लोक सेवा आयोग, लोक कल्याण विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासनिक कार्यालय, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में भी कार्य कर सकते हैं.
एजुकेशन सेक्टर
एजुकेशन सेक्टर में भी सोशल में पढ़ाई करने वालों की खासी डिमांड रहती है. उम्मीदवार स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में शिक्षक, प्रोफेसर, शैक्षणिक सलाहकार या अन्य प्रशासनिक पद पर कार्य कर सकते हैं.
सामाजिक कार्य
सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद उम्मीदवार सामाजिक कार्य क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. अभ्यर्थी खुद का गैर सरकारी संगठन शुरू कर सकते हैं और स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, ब्लड डोनेशन, कृषि जागरूकता जैसे कई अन्य मुद्दों पर कार्य कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: विदेश की इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं सचिन पायलट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI