Career in Sports: अगर आपकी खेलों में रुचि है तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. आज हम यहां जानेंगे कि आप कैसे स्पोर्ट्स के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी देने वाली जॉब पा सकते हैं. इन कोर्स को करने में खर्चा भी ज्यादा नहीं होता है. इसके अलावा आप ये कोर्स 12वीं क्लास पास करने के बाद भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कोर्स के बारे में जिन्हें करने के बाद आप स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक शानदार करियर बना सकते हैं.


स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
यदि आपका इंटरेस्ट स्पोर्ट्स एंकरिंग, स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग, स्पोर्ट्स एडिटिंग या फिर आप कमेंट्री करना चाहते हैं तो आपके लिए स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बेहद ही शानदार विकल्प है. इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद जर्नलिज्म में ग्रेजुएट होना होगा. उसके बाद आप स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं. सैलरी की बात करें तो शुरुआत में आपको 30 हजार से 40 हजार रुपये मिलेंगे. जो कि एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ते चले जाएंगे.  


ये हैं बेस्ट कॉलेज



  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर

  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे

  • लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली

  • क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर

  • स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल


स्पोर्ट्स टीचर
अगर आप फिजिकल एजुकेशन टीचर बनना चाहते हैं तो आपको बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) कोर्स करना होगा. जिसे आप 12वीं क्लास पास करने बाद कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी के तौर पर 25 हजार से 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. वहीं, अगर आप कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैचलर डिग्री कम्पलीट करने के बाद एमपीएड (मास्टर्स ऑफ फिजिकल एजुकेशन) कोर्स करना होगा. इसके अलावा आपको नेट या सेट का एग्जाम क्लियर करना होगा. वहीं, आप पीएचडी करके भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज को ज्वाइन कर सकते हैं. एमपीएड या पीएचडी पूरी करने वाले कैंडिडेट्स को शुरुआती सैलरी के तौर पर 35 हजार से 40 हजार रुपये मिलते हैं.


ये हैं बेस्ट कॉलेज



  • लक्ष्मी बाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर

  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एंड साइंसेज, न्यू दिल्ली


यह भी पढ़ें-


HPCL में निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI