स्कोपअगर आप इंजीनियरिंग करने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप किस फील्ड में स्पेशलाइजेशन करें तो आप इंजीनियरिंग के सबसे पुराने सब्जेक्ट यानि मैकेनिकल इंजीनियरिंग को चुन सकते हैं. इसमें आपको मशीन्स और टूल्स की डिजाइनिंग, प्रोडक्शन और ऑपरेशन के लिए हीट और मैकेनिकल पॉवर के प्रोडक्शन और इस्तेमाल से संबंधित पढ़ाई करनी पड़ती है.


हालांकि, छात्रों के लिये जरुरी है कि उन्हें कोर कन्सेप्ट्स जैसे मैकेनिक्स, कीनेमेटीक्स, थर्मोडायनामिक्स, मेटीरियल साइंस, स्ट्रक्चरल एनालिसिस की अच्छी समझ हो. इस कोर्स में टेक्निकल एरिया पर काम किया जाता है जैसे जनरेटर्स से इलेक्ट्रिसिटी का डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसफार्मर्स, डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर्स, ऑटोमोबाइल्स, एयरक्राफ्ट और दूसरे हैवी व्हीकल्स का काम शामिल हैं.


हम रोजाना जितनी चीजें इस्तेमाल करते हैं उन्हें मैकेनिकल इंजीनियर्स ही डिज़ाइन और डेवलप करते हैं. जैसे माइक्रो-सेन्सर्स, कंप्यूटर्स, ऑटोमोबाइल्स, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, मेडिकल डिवाइसेज, रोबोट्स आदि.


क्वालिफिकेशन एंड कोर्सेज



डिप्लोमा कोर्सेज – आप 10वीं और 12वीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल होती है
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज – आप  साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर सकते हैं. बीटेक 4 साल में होती है.
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज – आपका बीटेक पूरा होने के बाद आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कर सकते हैं. एमटेक 2 साल में होती है
पीएचडी कोर्स – अगर आप डॉक्टोरल डिग्री करना चाहते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.


एंट्रेंस एग्जाम्स
इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए के नेशनल, स्टेट और यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम्स होते हैं.
जॉयंट एंट्रेंस एग्जाम - मेन
जॉयंट एंट्रेंस एग्जाम - एडवांस्ड
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
दी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट


टॉप कॉलेज और इंस्टिट्यूट्स 
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको कॉलेज का सलेक्शन करना होता है. वैसे इंजीनियरिंग के लिए टॉप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीज़ यानि आईआईटी को माना जाता है. इसके अलावा आप किसी भी स्टेट या यूनिवर्सिटी लेवल के एग्जाम को क्लियर करके भी एडमिशन ले सकते हैं. ये हैं इंजीनियरिंग के लिए टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स.
1 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास, मद्रास
2 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, बॉम्बे
3 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर
4 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली, दिल्ली
5 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर, कानपुर
6 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की
7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, गुवाहाटी
8 अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
9 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
10 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, हैदराबाद


जॉब एंड सैलरी
आजकल हम मशीन के युग में जी रहे हैं और जहां एक मशीन है, वहां एक मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत है. इसलिए मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए कभी भी जॉब ऑप्शन्स की कमी नहीं हो सकती है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है. आपकी सैलरी आपकी पढ़ाई और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है. आप इन फील्ड्स में जॉब कर सकते हैं.


जॉब प्रोफाइल्स
आर्किटेक्चरल एंड इंजीनियरिंग मैनेजर्स
ड्राफ्टर्स
मेटीरियल इंजीनियर्स
मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेकनीशियन्स
न्यूक्लियर इंजीनियर्स
पेट्रोलियम इंजीनियर्स
फिजिसिस्ट्स एंड एस्ट्रोनोमर्स
सेल्स इंजीनियर्स


यहां मिलेगी नौकरी


गवर्नमेंट सेक्टर



भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल)
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल)
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो)
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ)
कोल इंडिया
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआईएल)



प्राइवेट सेक्टर



 टाटा मोटर्स
बजाज ऑटो
लेलैंड मोटर्स
फोर्ड मोटर कंपनी
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेटर
हीरो मोटोकॉर्प
होंडा मोटर कंपनी









Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI