अगर आप ग्रेजुएशन के छात्र हैं या फिर आपने हाल ही में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही सवाल आता है होगा कि आगे क्या करें ? अक्सर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें कौन-सा करियर चुनना है और किस तरह अपना प्रोफेशनल करियर प्रमोट करना है.
आजकल स्टूडेंट्स के लिए ढेरों करियर ऑप्शन्स हैं. हालांकि इतने सारे ऑप्शन्स में से किसी एक और सही करियर को चुनना काफी चुनौतीपूर्ण है. लेकिन यहां हम आपकी मदद कर रहे हैं. जिससे आपके करियर में आगे की राह काफी आसान हो जाएगी. अगर आप कुछ खास बातों का ध्यान रखते आगे बढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि आपके लिए हायर एजुकेशन या जॉब कौन सा विकल्प सही है.
ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. क्योंकि आप एकेडेमिक्स में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब यह बिलकुल सही समय है कि आप अपने लिए उपयुक्त करियर चुनने का निर्णय लें. इस वक्त लिए गए निर्णय से ही ये साबित होगा कि फ्यूचर में आपके लिए शानदार प्रोफेशन का रास्ता खुलेगा या नहीं. हालांकि ये निर्णय लेना इतना आसान भी नहीं है जॉब मार्केट कई गुणा तेजी से बढ़ रहा है और बहुत सारी ऑफ बीट जॉब्स इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं. इसलिये ये जरूरी नहीं है कि आप बीकॉम या बीटेक करने के बाद इंजीनियरिं या एमबीए ही करें. अगर आपका पैशन, स्किल्स और एप्टीट्यूड किसी दूसरे फील्ड में हैं तो आप अपने करियर को उस और दिशा दे सकते हैं. इससे न सिर्फ आपको अपनी हायर स्टडीज जारी रखने में मदद मिलेगी बल्कि आप अपने मनचाहे फील्ड में शानदार करियर और भविष्य भी तैयार कर पाएंगे.
सही करियर ऑप्शन चुनना मुश्किल
ये बात सच है कि जब सही करियर चुनने का वक्त आता है तो स्टूडेंट्स के मन में कई सारी दुविधाएं पैदा हो जाती है. आगे हायर स्टडी करूं या मुझे ग्रेजुएशन के बाद ही अच्छी जॉब मिल जाएगी. इसके लिए सबसे पहले आप अपने इंट्रेस्ट को जानें. पता लगाने की कोशिश करें कि आपको लिए क्या बेहतर है. अगर यह तरीका आपके लिए कारगर साबित नहीं होता है तो आप करियर काउंसलर्स से सलाह ले सकते हैं या फिर, अपने पसंदीदा फील्ड में इंटर्नशिप कर पता लगा सकते हैं कि उस फील्ड आपका पैशन और संभावनाएं कितनी हैं.
डिग्री और जॉब में से क्या चुनें?
सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि आपने ग्रेजुएशन में जो डिग्री ली है क्या वो आपको एक अच्छी और आपकी पसंदीदा जॉब दिलाने के लिए काफी है. अगर आपको लगे कि आपकी डिग्री एक अच्छी जॉब दिलाने के लिए काफी नहीं है, तो आपको हायर स्टडी में जाने की सोचना चाहिए. आपको अपने स्किल्स बढ़ाने के लिए कोई पेशेवर सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा करना चाहिए. अगर आपने किसी प्रोफेशन कोर्स में ग्रेजुएशन की है तो फिर आपके पास नौकरी का भी विकल्प खुला है जैसे आपने बीटेक किया है तो इंजीनियरिंग के फील्ड में आपको नौकरी आसानी से मिल जाएगी. आजकल जॉब्स में संभावनायें लगातार बदलती रहती है. आपको खुद को अपडेट रखने के लिए लेटेस्ट मार्केट ट्रेंड्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. अपने करियर को प्रमोट करने के नये-नये स्किल्स सीखते रहना चाहिए. इसके लिए आपको हायर स्टडी का विकल्प भी खुला रखना चाहिए.
आर्ट्स ग्रेजुएट्स कैसे चुनें सही करियर विकल्प?
अगर आप बीए ग्रेजुएट है तो आपके लिए कफी इनोवेटिव करियर ऑप्शन्स हैं आप चाहें तो एकेडेमिक्स में आगे जा सकते हैं इसके अलावा जॉब्स के भी बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. ट्रेडिशनल कोर्सेज और जॉब्स के अलावा, आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए आजकल बहुत से बिलकुल नये लेकिन, फायदेमंद करियर ऑप्शन्स खुल रहे हैं. तो जानते हैं कि आपके लिए हायर स्टडी और जॉब में क्या क्या ऑप्शन हो सकते हैं.आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए हायर स्टडीज
अगर आप आर्ट्स ग्रेजुएट्स हैं और आगे हायर स्टडी में जाना चाहते हैं. तो आप अपने पसंदीदा विषय जैसे इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री में एमए कर सकते हैं. एमए उन स्टूडेंट्स के लिए सही हैं जो आगे एमफिल और पीएचडी के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं. इसके अलाना एमए की डिग्रीज उन कैंडिडेट्स के लिए बहुत अच्छी हैं जो टीचिंग को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं.
अगर आप एजुकेशन के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आप बीएड यानि बैचलर ऑफ एजुकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को टीचिंग के बारे में ट्रेंड किया जाता है. ग्रेजुएशन के बाद बीएड की डिग्री मिलने पर आप किसी भी सरकारी स्कूल में टीचर बन सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको टेट यानि टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना भी जरूरी होता है.
इसके अलावा आप अपने इंट्रेस्ट वाले किसी भी फील्ड में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. ये डिप्लोमा प्रोग्राम्स ऐसे शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम्स होते हैं जो अलग अलग फील्ड्स में प्रोफेशनल ट्रेनिंग देते हैं. इन डिप्लोमा के आधार पर आप आसानी से जॉब्स भी पा सकते हैं. आपका इंट्रेस्ट जर्नलिज्म है तो आप एक साल का पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं. इसके अलावा एक्टिंग, एनीमेशन, फिल्म-मेकिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और पेंटिंग जैसे कई फील्ड हैं जिनमें डिप्लोमा हासिल कर आप अपना करियर बना सकते हैं. अगर आप मैनेजमेंट फील्ड में रुचि रखते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद एमबीए भी कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद आजकल एमबीए का काफी ट्रेंड है. आप एचआर, मार्केटिंग, सेल्स या किसी दूसरे फील्ड में करियर बना सकते हैं.
आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए जॉब ऑप्शन्स
ग्रेजुएशन के बाद इन दिनों मार्केट में ढेरों ऑप्शन्स हैं. इनमें सबसे पहले तो बैंकिंग, एग्रीकल्चर, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, रेलवे और दूसरे सरकारी जॉब्स के विकल्प हैं. इसके लिए आपको आईबीपीएस और एसएससी जैसे एग्जाम पास करने होते हैं.ग्रेजुएशन के बाद आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं. यूपीएससी हर साल सिविल सर्विसेज का एग्जाम कराती है जिसे पास करने के बाद आप आईएएस, पीसीएस, डिफेंस सर्विसेज, फॉरेस्ट सर्विसेज जैसे कई विभागों में शानदार सरकारी नौकरी कर सकते हैं. लेकिन इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.
अगर आपके कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनालिटी ट्रेट्स काफी अच्छे हैं तो आप किसी बीपीओ में एक कस्टमर सर्विस एसोसिएट या रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर सकते हैं. अच्छी पर्सनालिटी वाले आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए पब्लिक रिलेशन सेक्टर में भी जॉब के अच्छे ऑप्शन हैं. इस फील्ड में भी बहुत अच्छी सैलरी के साथ बेहतरीन जॉब प्रॉस्पेक्ट्स मौजूद हैं.
अगर आपके राइटिंग स्किल्स काफी अच्छे हैं. आपको खबरों में रुचि है और किसी भी टॉपिक पर काफी अच्छा लिखने की कला आपमें है तो आप किसी भी मीडिया हाउस में सब-एडिटर या किसी एड एजेंसी में कॉपी-राइटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI