Career: अगर आप ग्रेजुएशन के छात्र हैं या फिर आपने हाल ही में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही सवाल आता है होगा कि आगे क्या करें ? अक्सर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें कौन-सा करियर चुनना है और किस तरह अपना प्रोफेशनल करियर प्रमोट करना है. आजकल स्टूडेंट्स के लिए ढेरों करियर ऑप्शन्स हैं. हालांकि इतने सारे ऑप्शन्स में से किसी एक और सही करियर को चुनना काफी चुनौतीपूर्ण है. लेकिन यहां हम आपकी मदद कर रहे हैं. जिससे आपके करियर में आगे की राह काफी आसान हो जाएगी. अगर आप कुछ खास बातों का ध्यान रखते आगे बढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि आपके लिए हायर एजुकेशन या जॉब कौन सा विकल्प सही है.
अगर आप कॉमर्स ग्रेजुएट हैं या ग्रेजुएशन कर रहे हैं. तो करियर में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपने कोर एरिया ऑफ़ इंटरेस्ट का पता करना चाहिए. आपको अपनी हॉबीज और पैशन के साथ-साथ अपने स्किल्स, टैलेंट और काबिलियत पर अच्छी तरह ध्यान देना चाहिए. इससे आप अपनी काबिलियत और संभावना को खुद जज कर पाएंगे और सोच-समझ कर अपने लिए सही करियर करियर चुन सकते हैं. आप कॉलेज में जो भी एक्सपीरिएंस करते हैं उससे काफी हद तक आपको अपने एरिया ऑफ इंटरेस्ट के बारे में पता चल जाता है. इसी के आधार पर आप ये तय कर सकते हैं कि आपको आगे पढ़ाई करनी है या फिर जॉब के ऑप्शन सर्च करने हैं.
किसी भी करियर ऑप्शन को जांचने का सबसे बढ़िया तरीका उस करियर में वास्तिवक अनुभव प्राप्त करना है. इसलिये, अगर आपको अपने स्किल सेट्स या पैशन के बारे में निश्चित तौर पर पता नहीं है और आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप अपनी पसंद की करियर फील्ड में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर दें. ऐसा करने पर, आपको न सिर्फ अपने एरिया ऑफ़ इंटरेस्ट और पैशन के बारे में पता चलेगा बल्कि, आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने या ग्रेजुएशन के ठीक बाद जॉब ज्वाइन करने के बारे में भी सही फैसला कर सकेंगे.
एक्सपर्ट की सलाह लें
आपको ग्रेजुएशन के बाद क्या करना है इस बात को लेकर आप कंफ्यूज्ड हैं तो अपने सीनियर्स, बड़े भाई बहन, माता पिता या फिर करियर काउंसलर की सलाह जरूर लें. इसके अलावा आजकल सोशल मीडिया भी एक अच्छा जरिया है जहां आप अपने फील्ड से जुड़े लोगों से संपर्क करके उनके अच्छे और बुरे पहलू के बारे में जानकारी ले सकते हैं. उनका अनुभव और समझ आपको अपने लिए शानदार भविष्य तैयार करने के लिए बहुत अच्छा आईडिया दे सकता है. मार्केट में इन दिनों बहुत करियर काउंसलर हैं जो आपके स्किल्स को जज करने के बाद आपके लिए एक से एक शानदार करियर के विकल्प बताते हैं.
अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपके पास ढेरों करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं. यहां आपके लिए जॉब प्रॉस्पेक्ट्स और हायर स्टडीज से जुड़े कुछ शानदार करियर ऑप्शन्स हैं जिसमें से आप किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
बीकॉम करने के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला करियर ऑप्शन सीए है. सीए का एग्जाम इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स यानि आईसीएआई आयोजित करता है. इस एग्जाम के 3 लेवल मोड्यूल हैं – सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल सीए. बीकॉम ग्रेजुएट्स के अतिरिक्त, अन्य कैंडिडेट्स आईपीसीसी एग्जाम में सीधे शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा बीकॉम ग्रेजुएट्स के लिए अन्य ऑप्शन एमकॉम डिग्री का भी है. ये 2 साल की डिग्री होती है इसके बाद आप एमफिल या फिर पीएचडी भी कर सकते हैं. रिसर्च के फील्ड में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एमकॉम अच्छा ऑप्शन है. सभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी यह प्रोग्राम ऑफर करती है. एमकॉम में बिज़नेस, एकाउंटिंग, फाइनेंस, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग और मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं.
अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में जाने का मन बना रहे हैं तो आप एमकॉम के बाद बीएड भी कर सकते हैं इससे बाद टेट या सीटेट क्लियर करके आप सरकारी स्कूल में टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मार्केटिंग– बी कॉम के बाद मार्केटिंग का जॉब भी अच्छा विकल्प है. हालांकि लोगों को लगता है कि मार्केटिंग की जॉब तो कोई भी कर सकता है लेकिन ये गलत है क्योंकि कॉमर्स स्टूडेंट्स को मार्केटिंग की पढ़ाई कराई जाती है ऐसे में कॉमर्स स्टूडेंट्स इस फील्ड में अच्छा काम करते हैं. और उन्हें मार्केटिंग के बारे में अच्छी नॉलेज भी होती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI