Career Options After Graduation: ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि आगे पढ़ाई करें या नौकरी के विकल्प पर विचार करें. यह कंफ्यूजन तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब स्टूडेंट्स के सामने दोनों क्षेत्र में कई मौके होते हैं. ऐसे में यह फैसला करना काफी मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जो आपको इस बारे में निर्णय लेने में काफी मदद करेंगी.


खुद अपना फील्ड चुनें- अक्सर हमने देखा है कि स्टूडेंट्स उस करियर को चुन लेते हैं, जो उनके किसी फ्रेंड या साथ के स्टूडेंट्स ने चुना होता है. कई बार पेरेंट्स के चाहने पर भी अपनी पसंद से अलग करियर को चुन लेते हैं. ऐसा करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आपको अपनी क्षमता और रुचि से हिसाब से अपना निर्णय खुद लेना चाहिए. हालांकि इसमें परेशान होने की बात नहीं है आप ग्रेजुएशन के बाद भी अपनी पसंद का करियर चुन सकते हैं.




अपने इंट्रेस्ट और क्षमता को जानें- ग्रेजुएशन के बाद आपको आगे क्या करना है इसके बारे में निर्णय अपने इंट्रेस्ट और अपनी क्षमता को जानने परखने के बाद ही लें. स्टूडेंट लाइफ में काफी हद तक आपको ये पता चल जाता है कि आपका इंट्रेस्ट ऑफ एरिया क्या है. आगे नौकरी का मन है या फिर हायर स्टडी के बाद नौकरी के विकल्प पर विचार करना है.


एक्सपर्ट की सलाह लें- अगर इस सबके बाद भी आपको कोई निर्णय लेने में कंफ्यूजन हो रहा है तो आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं. प्रोफेशनल करियर काउंसलर्स जैसे एक्सपर्ट्स अपने बेहतरीन एप्टीट्यूड और साइकोमेट्रिक टेस्ट्स की हेल्प से आपको वास्तविक स्किल सेट्स के बारे में पता लगाने में आपकी मदद करेंगे. इससे न केवल यह पता लगेगा कि आप किस स्किल में बेहतरीन हैं बल्कि, आपको अपने लिए एक सही करियर चुनने में भी हेल्प मिलेगी. इसके अलावा आप अपने से बड़े लोगों, सीनियर्स या फिर उस फील्ड में नौकरी करने वालों से भी सलाह ले सकते हैं.



साइंस ग्रेजुएट्स कैसे चुनें सही करियर विकल्प?
बी.एस.सी. यानि बैचलर ऑफ़ साइंस अपने आप में एक बड़ी डिग्री है जिसे करने के बाद आसानी से जॉब पाई जा सकती हैं इसके आलावा आपके पास हायर स्टडी के भी कई ऑप्शन हैं, जो आपको करियर में काफी आगे ले जा सकते हैंसाइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट अपने क्षेत्र में एक अच्छा करियर का चुनाव कर सकते है. क्योंकि साइंस में हमेशा नई और इनोवेटिव चीजें सीखने का मौका मिलता है.


साइंस ग्रेजुएट्स के लिए हायर स्टडी
1- जो स्टूडेंट्स रिसर्च और डॉक्टरेट लेवल की स्टडी करना चाहते हैं वो बीएससी करने के बाद अपनी पसंद के सब्जेक्ट में एमएससी कर सकते हैं. एमएससी करने के बाद नौकरी के कई अवसर मिलते हैंये पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जो 2 साल में पूरी होती है.
2- बीएससी करने के बाद स्टूडेंट्स मैनेजमेंट फील्ड में भी करियर बना सकते हैं इसके लिए आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट और लेबोरेटरी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए कर सकते हैं. एमबीए आप 2 साल में कर सकते हैं साइंस ग्रेजुएट्स के लिए ये एक बेहतरीन कोर्स है.
3- मैथ्स सब्जेक्ट से साइंस ग्रेजुएट्स आईटी फील्ड में अपने करियर के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं
4- साइंस ग्रेजुएट्स के लिए एक और अच्छा ऑप्शन कंप्यूटर साइंस, एनीमेशन और कंप्यूटर लैंग्वेजेज में डिप्लोमा कोर्स करना है. ये शॉर्ट-टर्म कोर्सेज हैं जिसके बाद आपको काफी अच्छे सैलरी पैकेज वाली जॉब मिल सकती है.
5- बीएससी करने के बाद आपका टीचिंग में जाने का इरादा है तो आप बीएड भी कर सकते हैं. NET – SET देकर आप कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं.
6- बीएससी कई सब्जेक्ट्स में होता है जैसे माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर आदि. आप इन इसके बाद सीधे जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा कई ऑफ बीट कोर्सेस जैसे मास कम्युनिकेशन, पीआर, एक्टिंग, डायरेक्शन, लॉ करने के भी विकल्प आपके पास हैं.


साइंस ग्रेजुएट्स के लिए जॉब्स
बीएससी करने के बाद आपके पास जॉब के काफी ज्यादा विकल्प होते हैंसाइंस ग्रेजुएट्स अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए सेक्टर्स में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.


1- हॉस्पिटल्स
2- एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स
3- स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट्स
4- हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स
5- केमिकल इंडस्ट्रीज
6- टेस्टिंग इंस्टिट्यूट्स
7- जियोलाजिकल सर्वे इंस्टिट्यूट्स
8- साइंस ग्रेजुएट्स मार्केटिंग
9- साइंस ग्रेजुएट्स मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
10- कंसलटेंट
11- जूनियर क्लिनिकल रिसर्च इंजीनियर
12- बैंकिंग, रेलवे, एसएससी
13- भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान
14- पुलिस विभाग और सेना
15- आईएएस, आईपीएस

Chanakya Niti: संकट आने पर चाणक्य की इन तीन बातों को कभी न भूलें 







Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI