Career Options: यदि आप 10वीं और 12वीं पास करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम बता रहे हैं कई कैसे छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं करने के बाद शॉर्ट- टर्म कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी कर सकते हैं या वह सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.


सरकारी नौकरी:  सरकार द्वारा समय-समय पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली जाती हैं. आपको बस करना ये है कि वैकेंसी आने पर फॉर्म भरें और उस भर्ती के लिए तैयारी में जुट जाना है. कई बार तो ये भर्ती सीधे इंटरव्यू के आधार पर होती हैं. जिसमें आपको लिखित परीक्षा भी नहीं देनी होती है. साथ ही सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है. इसलिए उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का ऑप्शन काफी अच्छा है.


फैशन डिजाइनिंग: यदि आपकी फैशन में रूचि है तो आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें. यहां अभ्यर्थी को फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फैशन मैनेजमेंट और ऐसी ही कई अन्य चीजों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. विशेषकर छात्राएं इस क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर बना सकती हैं. इस कोर्स को करने का बाद आप इंडस्ट्री के साथ-साथ अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं.


वीएफएक्स एंड एनिमेशन: आज के समय वीएफएक्स और एनिमेशन की अच्छी खासी डिमांड है. यहां तक की बड़ी-बड़ी फिल्में भी वीएफएक्स और एनिमेशन के आधार बन रहीं हैं. ऐसे में ये कोर्स करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. सैलरी की बात करें तो हर कोई जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्मार्ट सैलरी मिलती है. अगर आप ने एक बार अच्छे से इस काम में महारत हासिल कर ली तो आपका वेतन इतना होगा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.  


साइबर सुरक्षा: आज का युग ऑनलाइन युग है, हर कोई डिजिटल माध्यमों से कार्य करने में जुट गया है. ऐसे में साइबर अपराधों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ये कोर्स करने से ऑनलाइन तरीकों से लोगों और व्यवसायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर सिस्टम के एक 'सुरक्षा विशेषज्ञ' के तौर पर कार्य कर सकते हैं. साथ ही किसी भी संस्थान के साइबर सुरक्षा सलाहकार भी बन सकते हैं.


​​UPTET Result 2021: 20 हजार यूपीटीईटी उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया, ये है कारण


​​ICMR Jobs 2022: ​आईसीएमआर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI