Medical और Engineering में नहीं बनाना चाहते करियर? ट्राय करें ये ऑफबीट ऑप्शन पर इन बातों का रखें ध्यान
Career Options After 12th: बारहवीं के बाद किसी अलग तरह की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो इन ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं. इन्हें चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
Offbeat Career Options After 12th: बारहवीं के बाद कौन सा करियर चुना जाए, छात्र इस बात को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहते हैं. कुछ मेडिकल और इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं तो कुछ ट्रेडिशनल से हटकर कुछ करने की इच्छा रखते हैं. आपके लिए सही करियर कौन सा है ये बहुत सी बातों पर निर्भर करता है पर सबसे जरूरी पॉइंट है रुचि. जिस क्षेत्र में आपको इंट्रेस्ट हो उसमें ही हाथ आजमाएं. किसी की देखा-देखी या किसी प्रेशर में करियर चुना तो जा सकता है पर कुछ समय बाद उसमें ऊब मचने लगती है. पारी लंबी खेली जा सके उसके लिए सही राह चुनी जाना बहुत जरूरी है.
इन क्षेत्रों में हाथ आजमा सकते हैं
आर्कियोलॉजी, क्यूरेशन, मॉन्यूमेंट्स एंड स्कल्पचर रिस्टोरेशन, म्यूसिओलॉजी, स्पेशल एजुकेटर, डायरेक्शन, डिजाइन, कम्यूनिकेशन डिजाइन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, कॉरपोरेट इंटेलीजेंस और इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशंस एंड एंटरटेनमेंट, एजुकेशनल/वोकेशनल काउंसल, फिजियोथेरेपी रिहेबिलेशन साइकोलॉजी, स्पीच - लैंग्वेज एंड हियरिंग, एडवर्टाइजिंग, आर्ट डायरेक्शन, पब्लिक रिलेशन जैसे कुछ क्षेत्र हैं जहां आप हाथ आजमा सकते हैं.
एक गलत फैसला पड़ सकता है भारी
ऊपर बताए गए ऑप्शंस के अलावा भी बहुत से करियर ऑप्शन हैं जिनमें से आप चुनाव कर सकते हैं. बस कोई भी फील्ड सेलेक्ट करने से पहले उसके बारे में ठीक से रिसर्च कर लें. उसमें एंट्री कैसे होगा, आगे ग्रोथ के क्या चांस हैं, क्या पढ़ना होगा, किस तरह का काम करना होगा, कौन सी कंपनी नौकरी देती हैं वगैरह. सबसे जरूरी बात कि क्या आपको इस विषय में रुचि है. कई बार एक गलत फैसला या तो पूरा करियर बिगाड़ सकता है या कई बार करियर के चार या पांच साल खराब कर सकता है.
केवल डिग्री ही सब कुछ नहीं
किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए केवल डिग्री ही काफी नहीं ये बात हमेशा ध्यान रखें. आपके अंदर स्किल्स होनी चाहिए जो अंत में सफलता की राह पर ले जाती हैं. इसलिए मार्क्स भी कम आएं तो खास परेशान न हों क्योंकि एक बार जब आप लाइफ में आगे बढ़ जाते हैं तो कोई नहीं पूछता कि आपके दसवीं या बारहवीं में कितने नंबर थे. इसलिए जो करें मन लगाकर करें और पूरे दिन से करें. मां-बाप, टीचर, पियर किसी के प्रेशर में आकर कतई फैसला न लें.
यह भी पढ़ें: भारत के 44 कोर्स दुनिया के टॉप 100 कोर्सेस में शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI