Career Options For Below Average Students: इस समय लगभग सभी बोर्ड परीक्षाओं को नतीजे घोषित हो चुके हैं. कोई मेडिकल के लिए पहले ही अप्लाई कर चुका था तो कोई इंजीनियरिंग के लिए तो कोई आर्किटेक्ट से लेकर दूसरी फील्ड्स के लिए. ऐसे में आप परेशान बैठे हैं क्योंकि आपके अंक अच्छे नहीं आए और नहीं समझ पा रहे हैं कि अपनी क्षमता के मुताबिक कौन सी फील्ड चुनें तो हम आपकी मदद कर देते हैं. ये कुछ करियर ऑप्शन हैं जिन्हें औसत या औसत से भी कम स्टूडेंट्स ऑप्ट कर सकते हैं और करियर में आगे बढ़ सकते हैं.


आगे बढ़ने से पहले...


इस बारे में बात आगे बढ़ाने से पहले अल्बर्ट आइंस्टीन के इस कोट के बारे में जिक्र करना ठीक रहेगा. उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी मछली को उसकी पेड़ पर चढ़ने की क्षमता के आधार पर आंकेंगे, तो वह अपना पूरा जीवन यह मानते हुए जिएगी कि वह मूर्ख है. कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि हर स्टूडेंट अपने आप में खास होता है.


उसमें कुछ न कुछ होता है जो वह दूसरों से बेहतर कर सकता है. जरूरत है तो उसे समझने की. अच्छे मार्क्स तय नहीं करेंगे कि आप जीवन में क्या करेंगे बल्कि आपकी मेहनत तय करेगी. तो दिल छोटा न करें और एक नजर डालें ऐसे करियर ऑप्शंस पर जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं.


डिजाइन संबंधित करियर


लीक से हटकर कुछ करने की इच्छा है तो अपनी क्षमता और रुचि के मुताबिक किसी क्रिएटिव फील्ड में जा सकते हैं. अपने मन की सीमाओं को खोलें और कुछ नया क्रिएट करें. ये क्रिएटिविटी आप बहुत सी फील्ड्स में दिखा सकते हैं, जैसे – फैशन और लाइफ स्टाइल, इंटीरियर डिजाइन, एनिमेनशन, गेम डिजाइनर/डेवलेपर, ग्राफिक डिजाइन, साइंस डिजाइन, ज्यूलरी डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन वगैरह. इनमें से कोई भी फील्ड आप चुन सकते हैं और दूसरे बहुत सी डिजाइन संबंधित करियर ऑप्शन भी देख सकते हैं.


कोडिंग, एथिकल हैकिंग


आजकल के बच्चे पढ़ाई में भले एवरेज हो लेकिन जब कंप्यूटर की बात आती है तो उनका कोई सानी नहीं होता. अगर आपको भी इस डिब्बे में रुचि है तो इससे संबंधित फील्ड ही ज्वॉइन कर सकते हैं. कोडिंग एक ऐसा ऑप्शन है जिसकी आने वाले समय में बहुत मांग होने वाली है. आप इसमें कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा एथिकल हैकिंग भी ज्वॉइन की जा सकती है. ये फील्ड एक्साइटिंग होने के साथ ही अच्छी कमाई भी कराती हैं.


इवेंट मैनेजमेंट, फोटोग्राफी, वेडिंग प्लानर


ये सभी फील्ड आपस में कनेक्टेड हैं. अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी के साथ ही ऑर्गेनाइजेशन की क्षमता है तो इनमें से किसी भी फील्ड में जा सकते हैं. ये एक ऐसा काम है जो आपसे बहुत डिग्री डिमांड नहीं करेगा केवल अनुभव पूछेगा और काम का रिजल्ट देखेगा. इनके कोर्स करके अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं और ये एक ऐसा काम है जिसमें कभी मंदी नहीं आती. अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आप खुद को प्रमोट भी कर सकते हैं.


राइटर, ब्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर, स्क्रिप्ट राइटर, कंटेंट राइटर


क्रिएटिविटी अगर लेखन की क्षमता के साथ है तो ऊपर दिए किसी भी करियर ऑप्शन की तरफ मुड़ सकते हैं. इसमें फील्ड की जरूरत के मुताबिक वीडियोज बनाकर अपने कंटेंट को हाईटेक करें और तकनीकी की मदद से सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़िया कमाई करें. आजकल का दौर इनका ही है. इसमें आप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर जैसे दूसरे ऑप्शन भी ऐड कर सकते हैं.


फिटनेस एक्सपर्ट, योगा इंस्ट्रक्टर, डाइटीशियन, काउंसलर, मोटिवेटर, लाइफ कोच


लोगों की जिंदगी को सीधे तौर पर बदलने, सुधारने और उसमें क्वालिटी ऐड करने का काम कई तरीकों से किया जा सकता है. ये फिटनेस हो सकती है, उनके खाने की मॉनिटरिंग हो सकती है, मेंटल काउंसलिंग हो सकती है. जो एरिया पसंद हो आप उसमें हाथ आजमा सकते हैं.


ये फील्ड भी हैं


इनके अलावा आप पेट ग्रूमर, चेफ, पेंटर, डेटा एनालिटिक्स, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, बारटेंडर, कार्टूनिस्ट, जर्नलिज्म, आरजे, डीजे, मॉडलिंग, ट्रैवल एंड टूरिज्म, सोशल वर्कर, डिजिटल मार्केटिंग, टीचिंग असिस्टेंट, जैसे बहुत से काम कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भरमार, 9 हजार पदों के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI