Career After 12th: लीक से हटकर बनाएं करियर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स वालों के लिए ये हैं बेहतरीन ऑप्शन
Unconventional Career Options: साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट अगर कुछ अलग तरह की फील्ड ज्वॉइन करना चाहते हैं तो इन करियर ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं.
Career Options For Class 12th Pass: कई बार छात्र अपनी स्ट्रीम को लेकर निर्णय कर लेते हैं पर किसी खास स्ट्रीम के ट्रेडिशनल कोर्स में करियर नहीं बनाना चाहते. साइंस वाले मेडिकल या इंजीनियरिंग में नहीं जाना चाहते तो कॉमर्स वाले एकाउंट से संबंधित क्षेत्र नहीं चुनना चाहते. अगर आप भी इसी कैटेगरी में हैं जो अपनी स्ट्रीम में कोई अलग हटकर कोर्स करना चाहते हैं तो इन ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं.
ये करियर ऑप्शन साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए हैं. आप अपनी सुविधा और रुचि के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं. जानते हैं इनका डिटेल.
आर्ट्स के छात्र चुन सकते हैं ये फील्ड
आर्ट्स की फील्ड से हैं तो आप इनमें से किसी भी फील्ड को अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक चुन सकते हैं. ये हैं, फोटोग्राफी, एनिमेशन, ब्लॉगर, एयरब्रश आर्टिस्ट, शेफ, इवेंट मैनेजमेंट, वेब डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, इंटरनेशनल रिलेशन एक्सपर्ट, फॉरेन लैंग्वेज इंटरप्रेटर, टीचर, ट्रांसलेटर, राइटर, फ्लाइट अटेंडेंट आदि.
इन फील्ड के लिए अलग-अलग कोर्स अलग-अलग संस्थान द्वारा कराए जाते हैं जिनमें आप इनरोल करा सकते हैं. सभी का ड्यूरेशन, फीस आदि भी कॉलेज के मुताबिक अलग होती है जिनका चुनाव आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं.
कॉमर्स के स्टूडेंट्स के पास हैं ये ऑप्शन
कॉमर्स के स्टूडेंट्स के पास भी कई ऑप्शन होते हैं जहां वे हाथ आजमा सकते हैं. इनके लिए कुछ मुख्य और बड़े क्षेत्र इस प्रकार हैं – फाइनेंशियल प्लानर, बैंकर, डिजिटल मार्केटर, स्टॉक ब्रोकर, इंश्योरेंस मैनेजेंट, इकोनॉमिस्ट, एक्युटेरी, कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट वगैरह. इनके लिए अलग-अलग संस्थान कई तरह के कोर्स ऑफर करते हैं. सीएमएस कोर्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी के लिए कॉमर्स में बैचलर्स कि डिग्री लेना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके बाद आप जिस विषय में चाहें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.
साइंस वाले यहां आजमाएं हाथ
साइंस वाले चाहे पीसीबी ग्रुप के हों, पीसीएम ग्रुप के हों या पीसीएमबी ग्रुप के हों, इनके पास बाकी दोनों स्ट्रीम्स की तुलना में ज्यादा विकल्प होते हैं. ये जिन फील्ड में स्पेशियलाइजेशन कर सकते हैं, वे हैं – आर्किटेक्चर, फॉरेंसिक साइंस, एडवर्टाइजिंग, स्टैस्टिशियन, बायोमेडिकल इंजीनियर, फार्मेसी, एआई, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग.
इसके साथ ही एथिकल इंजीनियरिंग, एस्ट्रोनॉमर, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल डिजाइन, क्लिकिल रिसर्च, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, न्यूट्रीशनिस्ट, सिद्धा प्रैक्टिशनर, डाइटीशियन जैसे क्षेत्रों में भी एंट्री कर सकते हैं.
यहां भी कर सकते हैं ट्राय
इसके अलावा और भी करियर ऑप्शंस हैं आप जिन पर विचार कर सकते हैं, जिनमें स्ट्रीम का कोई बंधन नहीं है. ये इस प्रकार हैं –
- कंटेंट राइटिंग
- कार्टूनिस्ट एंड विजुअल आर्टिस्ट
- परफॉर्मिंग आर्ट्स
- फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट
- स्पोर्ट्स मैनेजमें
- कलनेरी आर्ट्स
- म्यूजिक प्रोडक्शन एंड साउंड इंजीनियरिंग
- आर्कियोलॉजी
- जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन
- ट्रैवल एंड टूरिज्म.
यह भी पढ़ें: नए रिजल्ट के बाद नीट रैंकिंग पर क्या पड़ेगा असर? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI