Career Options: बोर्ड एग्जाम में नहीं आए अच्छे नंबर? तो इन सेक्टर में काम शुरू करें, कुछ ही दिनों में होने लगेगी मोटी कमाई
Career Options For Average Students: बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर न कर पाने पर निराश न हों. ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां एवरेज या लो मार्क्स वाले कैंडिडेट्स भी करियर बना सकते हैं.
![Career Options: बोर्ड एग्जाम में नहीं आए अच्छे नंबर? तो इन सेक्टर में काम शुरू करें, कुछ ही दिनों में होने लगेगी मोटी कमाई Career Options for Average students career options for students who do not score well in board exams Career Options: बोर्ड एग्जाम में नहीं आए अच्छे नंबर? तो इन सेक्टर में काम शुरू करें, कुछ ही दिनों में होने लगेगी मोटी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/3fba8ec3c49d60e8d3a97e6c8274bac31681624461834140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Career Options For Students Who Scored Low in Board Exams: एक तरफ जहां कई सारी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आ गए हैं तो कई का रिजल्ट आना अभी बाकी है. हालांकि एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स को इतना अंदाजा हो जाता है कि उनके अंक कैसे आएंगे. ऐसे में अगर आप भी उस श्रेणी से हैं जिन्हें लगता है कि उनके मार्क्स अच्छे नहीं आएंगे या रिजल्ट आ चुका है और अंक बढ़िया नहीं आए हैं तो परेशान न हों. कुछ करियर ऑप्शन ऐसे हैं जो बोर्ड में लो स्कोर करने वाले या सामान्य तौर पर एवरेज स्टूडेंट की कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स ज्वॉइन कर सकते हैं. अपनी रुचि के अनुसार चुनाव कीजिए और कुछ समय में बढ़िया कमाई करिए.
फैशन इंडस्ट्री
अगर स्केच बनाने से लेकर, फैशन की समझ तक वो एरिया हैं जिसमें आपको रुचि है तो फैशन इंडस्ट्री का रुख कर सकते हैं. यहां केवल कपड़े ही डिजाइन नहीं होते बल्कि जूतों से लेकर ज्यूलरी तक बहुत से एरिया हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के मुताबिक चुन सकते हैं.
एनिमेशन
आज के समय में एनिमेशन का एरिया ऐसा है जिसमें दिन रात बूम आ रहा है. फिल्म, कमर्शियल, वीडियो गेम्स, ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम, मोबाइल डिवाइसेस और न जाने कितनी जगहे हैं जहां इनकी जरूरी पड़ती है. तो आप क्रिएटिव होने के साथ ही टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं तो इस फील्ड में जा सकते हैं.
कोडिंग
कोडिंग को आज के समय का करियर ऑप्शन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां टेक्नोलॉजी ने अपने पैर न फैलाए हों. कंप्यूटर प्रोग्राम क्रिएट करने वाला ये काम उनके लिए बढ़िया ऑप्शन है जो टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं और कंप्यूटर के सामने घंटों बैठ सकते हैं.
मास कम्यूनिकेशन
अगर आसपास की घटनाओं को लेकर सजग रहते हैं, उन पर अपने विचार रख सकते हैं, पढ़ने-लिखने और बोलने में रुचि है तो मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म का कोर्स कर सकते हैं. ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमेशा कैंडिडेट्स की जरूरत पड़ती है. ये मीडिया के अलावा एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री और कॉरपोरेट में भी नौकरी कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स
एवरेज स्टूडेंट्स के लिए स्पोर्ट्स एक बढ़िया क्षेत्र है. अगर आपको इस फील्ड में रुचि है तो पढ़ाई भी इसी में करें. गवर्नमेंट से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक इनकी जरूरत पड़ती है. स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, स्पोर्ट्स कमेंट्री, खेल फोटोग्राफी, अंपायर / रेफरी, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, खेल मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी, लीग प्रबंधन, स्कूल कोच, शारीरिक शिक्षा शिक्षक कुछ फील्ड हैं जिनमें आप जा सकते हैं.
फोटोग्राफी
ये क्षेत्र भी रुचि से ज्यादा जुड़ा हुआ है. अगर तस्वीरे खींचना अच्छा लगता है, कैमरों के बारे में जानकारी है तो इस फील्ड में जा सकते हैं. इस फील्ड में करियर बनाना सेफ ऑप्शन है. एडवेंचर फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, फैशन/ब्यूटी फोटोग्राफी कुछ ऐसी फील्ड हैं जिन्हें ज्वॉइन कर सकते हैं.
ये भी हैं ऑप्शन
इसके अलावा भी कई करियर ऑप्शन हैं जिन पर आप गौर फरमा सकते हैं. जैसे इवेंट मैनेजमेंट, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, एथिकल हैकर, गेम डिजाइनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग, मार्केटिंग, फॉरेन लैंग्वेजेस, योगा इंस्ट्रक्टर, हॉस्पिटेलिटी, कार्टूनिस्ट, फिटनेस ट्रेनिंग, रेडियो जॉकी, डांसिंग, डेटा एनालिटिक्स, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, यूट्यूबर, ब्लॉगर, सेफ, पेंटर वगैरह.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 सेशन 2 की आंसर-की जल्द होगी रिलीज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)