Career Options In Demand: पढ़ाई के लिए ऐसे विकल्प चुनना चाहते हैं जो आगे आपको अच्छी नौकरी तो दिलाए ही साथ ही भविष्य भी सिक्योर करें तो इन ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं. ये कुछ ऐसे करियर ऑप्शन हैं जिनकी अभी भी डिमांड है और आगे आने वाले समय में ये डिमांड और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. जानते हैं ऐसे ही करियर ऑप्शंस के बारे में जो आपको बढ़िया सैलरी वाली नौकरी और जॉब सिक्योरिटी दोनों उपलब्ध करा सकते हैं.
बीआई एनालिस्ट
इन्हें बिजनेस एनालिस्ट कहते हैं. आजकल लगभग हर कंपनी में इनकी एप्वॉइंटमेंट होता है. इनका काम संस्थान के लिए ये देखना होता कि वह अलग-अलग सेक्शन में कैसा परफॉर्म कर रहे हैं और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है या बेहतर बनाया जा सकता है. ये रिसर्च और एनालिसेस करते हैं और बिजनेस की समस्याओं का सॉल्यूशन लेकर आते हैं.
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
इनकी भी आज के समय में बहुत डिमांड है और आगे ये डिमांड बढ़ेगी क्योंकि बिना टेक्नोलॉजी के कोई काम नहीं होता और ये उसी की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी निभाते हैं. सूचना सुरक्षा विशलेषक का काम ये होता है कि वे संस्थान के कंप्यूटर नेटवर्क, सिस्टम और डेटाबेस को साइबर अटैक और डेटा चोरी या डेटा लीकेज से बचाते हैं.
सस्टेनेबिलिटी स्पेशलिस्ट
इनका काम दूसरे देशों में ज्यादा प्रचलन में हैं पर धीरे-धीरे ये हर जगह पैर पसार रहे हैं. सस्टेनेबिलिटी स्पेशलिस्ट इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनका संस्थान नेशनल, प्रोविंसल और लोकल एनवायमेंटल रेग्यूलेशंस के साथ काम करे. समाज के प्रति संस्थान की जो फाइनेंशियल और सोशल रिस्पांसबिलिटी है उसे वह ठीक से पूरा करे.
डाटा एनालिस्ट और साइंटिस्ट
डाटा एनालिस्ट और डाटा साइंटिस्ट दो तरह की जॉब हैं जो एक-दूसरे की पूरक हैं. डाटा एनालिस्ट संस्थान के डाटा को एनालाइज करता है और जबकि डाटा साइंटिस्ट नये-नये तरीके ढूंढ़ते हैं जिनसे एनालिस्ट डाटा का इस्तेमाव कर सकें. ये करियर उनके लिए है जो नंबर, स्टैस्टिक्स और कंप्यूर प्रोग्रामिंग वगैरह में रुचि रखते हैं.
यह भी पढ़ें: एजुकेशन लोन लेने से पहले जान ले ये जरूरी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI