Career In Space Industry: स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं और आपको लगता है कि एस्ट्रोनॉट नहीं बने तो क्या बनेंगे तो जरा इन विकल्पों पर नजर डालें. इसके अलावा भी बहुत से ऑप्शंस हैं जिनका चुनाव किया जा सकता है. इन विकल्पों को चुनने पर आपको स्पेस इंडस्ट्री में एंटर करने का मौका तो मिलता ही है साथ ही अच्छी कमाई भी होती है.


एयरोस्पेस इंजीनियरिंग


सबसे पहला ऑप्शन है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का. ये लोग स्पेसक्राफ्ट, रॉकेट, सैटेलाइट वगैरह डिजाइन और डेवलेप करते हैं. ये इंजीनियर एयरोस्पेस के लिए काम करते हैं. इस फील्ड में आने पर आप साल के करोडों रुपये कमा सकते हैं.


स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस लॉ


इस फील्ड के अंतर्गत स्पेसक्राफ्ट, सैटेलाइट, स्पेस स्टेशन, सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट और स्पेस वारफेयर से जुड़े दूसरे प्रोसीजर्स से संबंधित काम करना होता है.


इसी प्रकार स्पेस लॉ वो गर्वनिंग बॉडी है जो यहां के कानूनों से संबंधित चीजों पर काम करती है. इसके तहत तमाम तरह के एग्रीमेंट, कनवेंशंस, ट्रीटीज और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस के रेग्यूलेशन को लेकर काम किया जाता है. आप इन दोनों में से कोई भी फील्ड ज्वॉइन कर सकते हैं.


फिजीशियन


स्पेस ट्रैवल करने वाले लोगों की सेहत का ध्यान रखना एस्ट्रोनॉट फिजीशियन का काम होता है. ये मेडिकल की फील्ड के कैंडिडेट्स होते हैं लेकिन इनका नाम एस्ट्रोनॉट्स की जरूरतों को समझना, स्पेस में काम करने के लिए जो वातावरण चाहिए उसके हिसाब से बॉडी को समझना और तैयार करना जैसे बहुत से काम आते हैं. तो आप मेडिकल की फील्ड ज्वॉइन करके भी स्पेस इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं.


साइकोलॉजी


स्पेस का एनवायरमेंट धरती के एनवायरमेंट से इतना अलग होता है कि वहां जाने वालों को कई बार बहुत सी समस्याओं को फेस करना पड़ता है. ये बदलाव कोई आसानी से समझ लेता है तो किसी को दिक्कत होती है. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की भी जरूरत पड़ती है. इससे निपटते हैं साइकोलॉजिस्ट जो बेसिकली इन्हीं लोगों के लिए काम करते हैं.


स्पेस रिसर्च


आप चाहें तो स्पेस रिसर्च की फील्ड में भी काम कर सकते हैं. यहां से एस्ट्रोनॉट जो सैंपल लाते हैं उनकी स्टडी करना, वहां पर जीवन है या नहीं ये देखना और भी बहुत से फैक्टर्स के बारे में ये लोग स्टडी करते हैं. ये काम एस्ट्रोफिजिस्ट, बायोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट, बायोफिजिसिस्ट, जियोसाइंटिस्ट्स जैसे कई पदों पर काम करके किया जा सकता है. इनकी रिसर्च की फील्ड अलग-अलग होती हैं.


कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, रोबोटिक्स इंजीनियर


आप इंजीनियरिंग करके भी बहुत सी अलग-अलग फील्ड्स में स्पेशियलाइजेशन कर सकते हैं. जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, रोबोटिक्स इंजीनियर, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन इंजीनियर, स्पेस पॉलिसी एनालिस्ट जैसे कई पदों पर काम किया जा सकता है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: रीजनल रूरल बैंक में निकली 9 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI