Points To Consider Before Switching Career: करियर के किसी खास मोड़ पर पहुंचने के बाद बहुत से लोगों को लगता है कि गलत चुनाव हो गया और यहां अब दिल नहीं लग रहा. कई बार उन्हें दूसरी फील्ड आकर्षित करती हैं और वे करियर बदलने की सोचते हैं. अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो करियर स्विच करने से पहले कुछ बातों पर विचार कर लें. कई बार ये फैसला सही साबित होता है तो कई बार लेने के देने पड़ जाते हैं. करियर बदलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानते हैं.
असली जरूरत जान लें
सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आप करियर बदलना क्यों चाहते हैं. आंसर देते वक्त पूरी ईमानदारी बरतें और थोड़ा समझदारी से व्यवहार करें. कहीं ये बदलाव की चाहत कामचोरी की वजह से तो नहीं, कहीं इस फील्ड में आने वाली चुनौतियों से तो नहीं डर रहे? अगर जवाब हां है तो खुद को खंगाल लें.
नौकरी कोई भी हो, सभी के अपने चैलेंज होते हैं और किसी भी फील्ड के बारे में ठीक से तभी पता चलता है जब आप उसमें प्रवेश कर जाते हैं. इसलिए खुद से बात करें और कोई संतुष्ट करने वाला उत्तर मिले तो ही करियर स्विच का विचार आगे बढ़ाएं. हो सकता है आज जो करियर आपको ललचा रहा है, वही कल को ज्यादा तकलीफदेह निकले.
जरूरतों पर करना पड़ता है फोकस
कई बार मन कुछ और कहता है और जरूरतें कुछ और कहती हैं. नौकरी या करियर स्विच का डिसीजन कभी भी भावनाओं में बहकर नहीं करें. अगर आपको पैसे की जरूरत है और वो नौकरी से ठीक से मिल रहा है तो फिलहाल इसे ही प्राथमिकता दें. कई बार फैमिली-वर्क बैलेंस बनाने के लिए भी कुछ खास तरह की जॉब करनी पड़ती है तो पहले देख लें कि आपकी वर्तमान स्थिति के हिसाब से क्या बढ़िया रहेगा और उसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंचें.
कर लें रिसर्च
जिस फील्ड में आप हैं और जिसमें जाना चाहते हैं, दोनों की तुलना कर लें और मार्केट ट्रेंड देखने के साथ ही ये भी रिसर्च कर लें कि आगे आने वाले समय में इस फील्ड में कैसी संभावनाएं हैं. प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स में आपको कंपनियों से लेकर फील्ड तक की वर्तमान और आगे की स्थिति पता चल जाएगी.
अपना सही आंकलन करें
करियर स्विच करने से पहले ये भी देख लें कि आप जिस फील्ड में हैं उसमें आपकी खूबियों का, एजुकेशन का बखूबी इस्तेमाल हो रहा है या जिसमें जाना चाहते हैं, उसमें होगा. अगर नये जॉब की रिक्वायरमेंट नहीं पूरी करते और जॉब स्विच का इरादा पक्का है तो पहले खुद को पॉलिश करें और फिर आगे बढ़ें ताकि आगे दिक्कत न हो.
लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में भी सोचें
कई बार कोई करियर या नौकरी वर्तमान में तो ठीक रहती है पर आगे जाकर उसके साथ मैनेज करना या ग्रो करना पॉसिबल नहीं होता. इसलिए सोच-समझकर और आगे तक का प्लान करके ही फैसला लें.
ये भी देख लें कि आपका करियर स्विच लालच की वजह से तो नहीं. ये लालच पैसे से लेकर फेम और कंफर्टेबल रूटीन तक कुछ भी हो सकता है. कई बार हम लालच में आकर फील्ड बदल तो लेते हैं पर बाद में वहां मन नहीं लगता और यूं लगता है कि फैसला गलत हो गया.
यह भी पढ़ें: NTA की मुश्किलें नहीं हो रही कम, नीट के बाद अब सीयूईटी यूजी आंसर-की पर उठे सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI