Career Tips: पब्लिक रिलेशन में ऐसे बनाएं अपना करियर
Career Tips for PR: यहां हम आपको पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने के टिप्स बता रहे हैं.
Career Tips for Public Relations: बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र स्कूल से कॉलेज में जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे समय में पहला स्टेप करियर चुनाव का होता है. आपके लिए सही पेशेवर रास्ता चुनने में आपकी मदद करने के लिए, आज हम आपको बताएंगे कि आप पब्लिक रिलेशन या जनसंपर्क में कैसे अपना करियर तलाश कर सकते हैं.
पिछले कुछ साल में पब्लिक रिलेशन एक बेहतरीन करियर के रूप में उभरा है. अब ऐसे कंपनियां भी पीआर टीम रखने लगी है, जो पहले इससे परहेज करती थी. ऐसे में इस फील्ड में करियर बनाकर कोई भी युवा आसमान की बुलंदियों को छू सकता है. खास बात ये है कि इस फील्ड में पैसे की कोई कमी नहीं है. ज्यादातर कंपनियों का सालाना पैकेज लाखों में होता है. तो आइए जानते हैं, उन टिप्स के बारे में.
1. प्रोफेशनल कोर्स करें
पीआर में अपना करियर शुरू करने का यह सबसे आसान और विश्वसनीय तरीका है. जनसंपर्क के टॉप संस्थानों की तलाश करें और आपको बहुत कुछ मिलेगा जो जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार में खास कोर्स प्रदान करता है. जनसंपर्क के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आप जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (PG) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. पीआर इंटर्नशिप जॉइन करें
विशेष रूप से भारत की कुछ सबसे बड़ी पीआर कंपनियों में पीआर इंटर्नशिप करने का बड़ा फायदा मिलता है. ऐसी जगहों पर आपको पीआर की बारीकियां सीखने को मिलती हैं. यहां आप जान सकते हैं कि पीआर रिप्रजेंटेटिव कैसे अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं और पीआर कैंपेनों की मदद से ग्राहकों तक पहुंचती है. आपको कुछ फंडामेंटल स्किल सीखने का भी मौका मिलेगा जो पीआर पेशेवरों को सीखना चाहिए. हालांकि, ध्यान रखें कि पीआर इंटर्नशिप केवल उतनी ही मूल्यवान होती हैं जितनी आप उन्हें बनाते हैं.
3. ज्यादा से ज्यादा लिखना सीखें
कंटेंट जनसंपर्क का बेस होता है. चाहे वह एक प्रेस रिलीज हो जो आप लिखते हैं, या एक सोशल मीडिया पोस्ट, या एक कैंपेन टैगलाइन. आप एक कहानी कह रहे हैं. इसलिए लिखने का अभ्यास करें. यह जरूरी नहीं कि पब्लिक रिलेशन संबंधित ही लिखें. बस आपको अपनी लिखने की कला को और ज्यादा निखारना है.
4. ज्यादा से ज्यादा पढ़ें
लिखने के साथ-साथ पढ़ना भी बेहद जरूरी होता है. पीआर प्रोफेशनल्स को लेटेस्ट घटनाओं के बारे में लगातार जागरूक रहने की आवश्यकता है. किताबें और लेख जो उस उद्योग के बारे में आपके ज्ञान को बढ़ाते हैं जिसमें आप हैं.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन
Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI