CASB IAF Agniveer Vayu Phase 2 Admit Card: सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड ने भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु भर्ती अभियान के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.  प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करना होगा. उम्मीदवार ईमेल व पासवर्ड का इस्तेमाल कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.


सीएएसबी को ओर से कहा गया हैं कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विंडो 23 फरवरी तक चालू रहेगी. इसलिए उम्मीदवार हर हाल में 23 फरवरी से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. जो उम्मीदवार चरण 2 में सफल होंगे, वह उम्मीदवार भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण शामिल होंगे. पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. दूसरे में ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और अनुकूलन क्षमता परीक्षण होगा. वहीं तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षा आयोजित होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध अनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक पेज खुलेगा यहां उम्मीदवार के सामने फेज 2 एडमिट कार्ड लिंक आ जाएगा.

  • स्टेप 4: उम्मीदवार के सामने एक पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज कनि होगी.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार का आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 7: अब अभ्यर्थी एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


यह भी पढ़ें-


Bank Jobs 2023: ​बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI