CAT 2020 Answer Keys: जल्द जारी होगी कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर की, iimcat.ac.in पर ऐसे चेक कर पाएंगें CAT आंसर
CAT 2020 Answer Keys: 29 नवंबर को आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट {CAT-2020 परीक्षा} की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होगी. कैंडिडेट्स iimcat.ac.in पर कर सकेंगें चेक.
![CAT 2020 Answer Keys: जल्द जारी होगी कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर की, iimcat.ac.in पर ऐसे चेक कर पाएंगें CAT आंसर CAT 2020 Answer Keys-CAT exam answer key will be released soon check on iimcat ac in CAT 2020 Answer Keys: जल्द जारी होगी कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर की, iimcat.ac.in पर ऐसे चेक कर पाएंगें CAT आंसर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180335/NEET-JEE-EXAM_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CAT 2020 Answer Keys: भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM-आईआईएम) इंदौर जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 की आंसर की जारी करेगा. यह आंसर की IIM इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जो परीक्षार्थी CAT 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे परीक्षार्थी अपने आंसर की आईआईएम इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें.
भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने देश के टॉप प्रबंधन संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रस्तावित कॉमन एडमिशन टेस्ट {कैट} कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा 29 नवंबर 2020 को संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए कुल 227835 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. उम्मीद की जाती है कि इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही जारी की जायेगी. क्योंकि आईआईएम इंदौर द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक़ जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा के नतजे जारी होने हैं.
CAT 2020 आंसर की iimcat.ac.in पर जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद किसी सवाल के आंसर की पर किसी परीक्षार्थी को अप्पति होगी तो उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन से चार दिन के लिए विडो खोली जाएगी.
कैट 2020 { CAT 2020} का आयोजन आईआईएम इंदौर की ओर से किया गया था. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा 29 नवंबर 2020, रविवार को सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई थी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 04:30 बजे से शुरू हुई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)