CAT 2020: कैट 2020 परीक्षा तिथि हुयी घोषित, 29 नवंबर 2020 को होगा एग्जाम
IIM Indore ने अंततः Commom Admission Test 2020 की आयोजन तिथि और रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि घोषित कर दी है. 05 अगस्त से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा.
![CAT 2020: कैट 2020 परीक्षा तिथि हुयी घोषित, 29 नवंबर 2020 को होगा एग्जाम CAT 2020 Exam Dates Announced Check Online CAT 2020: कैट 2020 परीक्षा तिथि हुयी घोषित, 29 नवंबर 2020 को होगा एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04235209/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CAT 2020 Dates Announced: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट स्कूल्स में एडमीशन पाने के लिए आयोजित होने वाली कैट परीक्षा (कॉमन एडमीशन टेस्ट) की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस साल कैट के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईएम इंदौर के पास है और आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर ने परीक्षा से संबंधित सारी जरूरी तारीखें घोषित कर दी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कैट, ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमीशन पाने के लिए एक बहुत ही मानी हुयी परीक्षा है जिसका स्तर काफी कठिन आंका जाता है. इस परीक्षा का स्कोर बहुत से संस्थान मान्य करार देते हैं. यही नहीं कैट परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट किसी भी आईआईएम में एडमीशन के लिए एलिजिबल हो जाता है. हालांकि उसे कौन सा इंस्टीट्यूट मिलेगा यह उसकी रैंक और संस्थान में उपलब्ध सीट्स पर निर्भर करता है.
वेबसाइट कर दी गयी है अपडेट –
इस बार का एमबीए एंट्रेंस एग्जाम आईआईएम इंदौर आयोजित कराएगा. यही नहीं संस्थान ने कैट परीक्षा के लिए विशेष तौर पर बनी ऑफिशियल वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है. परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए स्टूडेंट्स iimcat.ac.in पर जा सकते हैं. इस बार की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 05 अगस्त से आरंभ हो जाएंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें –
कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख – 05 अगस्त 2020
कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख – 16 सितंबर 2020
कैट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज़ की तारीख – 29 अक्टूबर 2020
कैट परीक्षा आयोजित होने की तारीख – 29 नवंबर 2020
कैट परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख –जनवरी का पहला सप्ताह.
अन्य जरूरी जानकारियां –
कैट एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. ऐसा करते ही उन्हें एक यूनिक लॉगइन क्रेडेंशियल दिया जाएगा. इसकी सहायता से स्टूडेंट आगे भी लॉगइन कर सकते हैं.
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए देने हैं 2000 रुपए और आरक्षित श्रेणी के देने हैं 1000 रुपए. यह फीस ऑनलाइन भरी जा सकती है.
आईआईएम इंदौर ने साफ किया कि इस साल की कैट परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस पैटर्न पर पिछले साल परीक्षा आयोजित की गयी थी, उसी पैटर्न पर इस साल आयोजित की जाएगी.
Patna University Admission 2020: पटना यूनिवर्सिटी में पाना है एडमीशन तो करना होगा एंट्रेंस टेस्ट पास, जानिए सबकुछ GUJCET 2020 एडमिट कार्ड 07 अगस्त के बाद जारी होंगे, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)