CAT 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई
एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होनी वाली कैट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन है. आधिकारिक वेबसाइट से करें अप्लाई.
CAT 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन है. इसलिए इच्छुक होने के बावजूद अगर आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें, वरना फिर मौका नहीं मिलेगा. कल 16 सितंबर के बाद से ऑनलाइन एप्लीकेशन बंद हो जाएंगे. इस बार की कैट परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंदौर, द्वारा आयोजित कराई जा रही है. शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार आईआईएम कैट एग्जाम, 29 नवंबर 2020 को आयोजित होगा. वे कैंडिडेट जो आवेदन करने के इच्छुक हों, वे iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
जैसा की आईआईएम इंदौर ने इंफॉर्मेशन बुलेटिन में कहा है इस बार की कैट परीक्षा 2020 का परिणाम संभवतः जनवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में आएगा. यही नहीं कैट 2020 परीक्षा का स्कोर दिसंबर 2021 तक ही वैलिड रहेगा. यानी इस स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को एमबीए कोर्सेस में एडमिशन दिसंबर माह तक ही दिया जा सकता है. यही नहीं कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह स्कोर इस समय तक ही विजिबल रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कॉमन एडमिशन टेस्ट को इंडिया के अधिकतम बी-स्कूल्स मान्यता देते हैं. एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा बहुत महत्व रखती है.
ऐसे करें आवेदन –
कैट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी iimcat.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, new candidate registration.
- अब अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स डालें.
- इसके बाद समबिट का बटन दबा दें.
- अब वेबसाइट पर फिर से अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगइन करें.
- अगले स्टेप में कैट 2020 परीक्षा का फॉर्म भर दें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें.
- एक बार फिर सबमिट का बटन दबा दें, इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इस बार की कैट परीक्षा देशभर के 156 टेस्ट सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स को अपनी वरीयता के हिसाब से कोई भी 6 सिटी चुननी होंगी, जहां से वह परीक्षा देना चाहते हैं.
RPSC ACF 2018 परीक्षा हुई स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द IAS Success Story: असफल हुए पर नहीं मानी हार, गलतियों को सुधार यूं बनें IAS, आशीष कुमारEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI