(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CAT 2021: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) 4 अगस्त यानी आज से कॉमन एडमिशन टेस्ट या CAT परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है. वे कैंडिडेट्स जो CAT परीक्षा देने के इच्छुक हैं वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2021 है.
कंप्यूटर बेस्ड होगी CAT परीक्षा 2021
बता दें कि CAT परीक्षा 2021 सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और तीन सेशन में आयोजित की जाएगी. CAT परीक्षा 2021 देश भर के सेंटर्स में आयोजित की जा रही है और परीक्षा के लिए 158 एग्जाम सिटी बनाए गए हैं. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर्स की डिटेल उनके एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.
CAT एग्जाम 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
- CAT एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन की तारीख शुरू – 4 अगस्त 2021
- CAT एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 15 सितंबर 2021
- CAT एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 27 अक्टूबर 2021
- CAT एग्जाम 2021 की तिथि – 28 नवंबर 2021
CAT परीक्षा 2021- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार के पास किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से 50% अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.उम्मीदवार जो अपनी बैचलर डिग्री के फाइनल ईयर में हैं, वे भी CAT के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे उम्मीदवार जो अपने फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इन छात्रों को अपने कोर्स पूरा होने के डॉक्यूमेंट्स बाद में जमा कराने अनिवार्य हैं.
कैट 2021 के लिए जानें कैसे करें आवेदन
सबसे पहले IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए CAT 2021 लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन या लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
2200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का करना होगा भुगतान
वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सेलेक्शन प्रक्रिया के दौरान एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मेंटेन करना होगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन भरने के लिए 2200 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा.
CAT क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स IIMs में एडमिशन ले पाते हैं
मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए CAT परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही देश के कई प्रतिष्ठित IIMs में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. इसके माध्यम से छात्र एमबीए और अन्य पीजी स्तर के प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं.. लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है. कैट के स्कोर पर देश के लगभग सभी बड़े और छोटे मैनेजमेट संस्थान विचार करते हैं. हालांकि कुछ अपवाद भी हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI