CAT 2022 Exam Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने कैट 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उनके लिए अच्छी खबर है, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम बैंगलोर) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन पोर्टल पर जाना होगा और अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.
भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर कैट 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को करेगा. यह परीक्षा देश भर में बनाए गए 150 सेंटर पर आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगी. उम्मीदवार ध्यान रखें की एग्जाम में जाते समय में वह एडमिट कार्ड ले जाना बिलकुल भी न भूलें. जो उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आईआईएम ने 3 अगस्त 2022 को कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी. जो कि 21 सितंबर 2022 को समाप्त हो गई थी.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार कैट 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार कैट 2022 एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
- स्टेप 4: फिर कैट 2022 प्रवेश पत्र प्रदर्शित किया जाएगा
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आगे के लिए कैट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार कैट 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI