CAT 2022 Exam Last Minute Tips: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2022 (CAT 2022) परीक्षा आयोजित होने में थोड़ा ही समय बाकी है. शेड्यूल के मुताबिक आईआईएम बैंग्लोर इस एग्जाम का आयोजन 27 नवंबर 2022 के दिन करेगा. जो भी कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे रहे हैं अब तक उनकी पूरी तैयारी हो चुकी होगी और रिवीजन चल रहा होगा. फिर भी ऐसे में कई बार कंफ्यूजन होता है कि अंत समय में क्या करें जिससे इसका परीक्षा में अधिकतम लाभ मिल सके. जानते हैं कैट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स.


पहले समझ लेते हैं एग्जाम पैटर्न


इस एग्जाम में तीन सेक्शन होते हैं – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड. कैंडिडेट को हर सेक्शन के लिए 40 मिनट का वक्त मिलता है इसके बाद ऑटोमेटिकली नया सेक्शन खुल जाता है.


कैट एग्जाम में कुल 66 प्रश्न आएंगे जो 198 मार्क्स के होंगे. सही उत्तर के तीन अंक और गलत आंसर के लिए माइनस वन मार्क्स मिलेंगे. नॉन-एमसीक्यू के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है.


मॉक टेस्ट देकर प्रैक्टिस का है समय


ये समय मॉक टेस्ट देकर जमकर प्रैक्टिस करने का है. इसलिए बेहतर होगा कि खूब मॉक टेस्ट दें और इसके बाद इन्हें चेक भी करें. जिस एरिया में ज्यादा समय लगा रहे हों, या जहां बहुत फंस रहे हों, वहां की प्रैक्टिस अलग से करें.


बिलकुल एग्जाम वाले माहौल में मॉक टेस्ट दें और पेपर समय पर खत्म करने की भी पूरी कोशिश करें. जिन एरिया में दिक्कत हो उन्हें अपने एक्सपर्ट की मदद से फिर से समझ लें.


यह समय कुछ नया करने का नहीं है –


अब जितना समय बचा है इसमें अगर आपसे कोई टॉपिक छूट गया है तो उसे छोड़ दें. यह समय कुछ भी नया शुरू करने का नहीं है. जितना आता है उसी को पक्का करने में, स्पीड बढ़ाने में, एक्यूरेसी डेवलेप करने में समय खर्च करें. अपनी किताबों, अपने सोर्सेस, अपनी तैयारी और अपने तरीकों पर विश्वास रखें और किसी और के साथ न चर्चा करें न ही अपनी तैयारी कंपेयर करें. अब आपके पास एक्सपेरिटमेंट करने का समय नहीं है.


पिछले साल के क्वैश्चन पेपर देखें


क्वांट के लिए स्क्वायर, क्यूब आदि की टेबल्स लर्न करें ताकि समय बचे. प्रश्नों को समय के अंदर खत्म करने की कोशिश करें. जिन सवालों में समय ज्यादा लगता है उन पर फोकस करें ताकि समय बचाया जा सके. ग्रामर से संबंधित सवालों की खूब प्रैक्टिस करें ताकि निगेटिव मार्किंग से बच सकें. पढ़ाई के साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रखें ताकि एग्जाम के टाइम किसी बीमारी या स्ट्रेस का शिकार न हो जाएं.


यह भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं इन ट्रिक्स का रखें ख्याल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI