CAT 2022 Mock Test: IIM बैंगलोर ने जारी किया कैट 2022 परीक्षा का मॉक टेस्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक
CAT 2022 Mock Test Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 का मॉक टेस्ट रिलीज कर दिया है. मॉक टेस्ट देेने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IIM Bangalore Releases CAT 2022 Mock Test: आईआआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2022 (CAT 2022) परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कैट 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट से मॉक टेस्ट पेपर दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - iimcat.ac.in इस टेस्ट पेपर की मदद से कैंडिडेट्स परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकते हैं. इनसे उन्हें एग्जाम के लिए प्रैक्टिस करने में सहायता मिलेगी.
क्या कहना है आईआईएम बैंगलोर का
इस बारे में आईआईएम बैंगलोर का कहना है कि कैट एग्जाम के मॉक टेस्ट पेपर में पिछले साल के प्रश्न होंगे जिनसे कैंडिडेट्स को परीक्षा का स्ट्रक्चर समझने में मदद मिलेगी. मॉक टेस्ट पेपर कैसे अटेम्प्ट करें, ये जानने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे दें कैट 2022 मॉक टेस्ट पेपर
- कैट मॉक टेस्ट पेपर 2022 देने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – CAT 2022 Mock Test. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड और लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद मॉक टेस्ट दें.
इस डेट पर होगा एग्जाम
ये भी जान लें कि कैट 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस डेट पर एग्जाम तीन शिफ्टों में आयोजित होगा. सुबह की शिफ्ट होगी 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक की. इसके बाद दोपहर की शिफ्ट होगी जिसकी टाइमिंग होगी 12.30 से लेकर 2.30 बजे तक की और अंत में तीसरी और आखिरी शिफ्ट होगी शाम की जिसकी टाइमिंग होगी 4.30 बजे से 6.30 बजे तक की.
पहले ही जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड
बता दें कि कैट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में बैठ रहे हों, वे इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं – iimcat.ac.in कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें. इसे अपने साथ एग्जाम सेंटर जरूर ले जाए, वरना केंद्र में एंट्री नहीं होगी.
यहां देखें कैट 2022 मॉक टेस्ट पेपर का लिंक.
यह भी पढ़ें: यूपी मेट्रो में निकली बंपर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI