CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए छात्र 3 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
CAT 2022 Registration: कैट परीक्षा के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 3 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकार आवेदन कर सकते हैं.
CAT 2022 Schedule Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आईआईएम (IIM) में दाखिले के लिए दिए जाने वाले इस पेपर के लिए आवेदन 3 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते कोई भी छात्र अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा का फॉर्म भर सकता है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नवंबर के महीने में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए छात्र 14 सितम्बर की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस साल इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर द्वारा कराया जाएगा.
कब मिलेगा एडमिट कार्ड?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा 27 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसके चलते सभी छात्रों के एडमिट कार्ड का विवरण 27 अक्टूबर शाम 5 बजे कर दिया जाएगा. कुल मिला कर इस परीक्षा को 150 शहरों के अलग अलग केंद्रों में निर्धारित समय सीमा पर आयोजित किया जाएगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर सकते हैं.
कितना शुल्क देना होगा?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी को 1150 रुपये और अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2300 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाए.
- चरण 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर मौजूद CAT 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करे.
- चरण 3: अब उम्मीदवार आवेदन करने के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट करें.
- चरण 5: फिर उम्मीदवार अंतिम पेज को डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार फाइनल का प्रिंट आउट निकाल ले.
IPS Success Story: यूनिफॉर्म का शौक था इसलिए चुना IPS, एक अख़बार ने जगाई थी जय यादव की उम्मीद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI